---विज्ञापन---

IND vs AUS: गाबा में उतरते ही विराट कोहली ने जड़ा ‘शतक’, बने ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

Virat Kohli: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ एक खास 'शतक' जड़ दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 14, 2024 07:54
Share :
Virat Kohli
Virat Kohli

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में उतरते ही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां मैच है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौ से ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। विराट ने इस तरह कंगारुओं के खिलाफ स्पेशल ‘शतक’ जड़ दिया है। कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 110 मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

लिस्ट में टॉप पर भारत

विराट ने इस मैच से पहले कंगारू टीम के खिलाफ 99 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 50.24 की औसत से 5,326 रन बनाए। विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे ज्यादा मैच सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। उन्होंने 110 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 49.68 की औसत से 6,707 रन निकले। सचिन और विराट के बाद कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स (97 मैच), विवियन रिचर्ड्स (88 मैच) और भारत के एमएस धोनी (91 मैच) का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल में ही खेली जाएगी Champions Trophy, आईसीसी ने लगाई मुहर, पीसीबी की शर्त हुई मंजूर

गाबा में शतक नहीं जड़ सके हैं विराट

बता दें कि विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के उन सात शहरों में से छह में शतक बनाए हैं जहां इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाता है। ब्रिसबेन एकमात्र ऐसा स्थान है जहां कोहली अभी तक तीन अंकों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने अब तक 17 शतक और नौ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स हैं। यदि कोहली ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख क्रिकेट स्थलों पर शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने मचाया धमाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में ठोक दिया शतक

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 14, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें