---विज्ञापन---

अश्विन ने मैसेज के जरिए रिवील किया अपने उत्तराधिकारी का नाम, सेलेक्टर्स का काम कर दिया आसान

R Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद एक मैसेज के जरिए अपने उत्तराधिकारी का नाम बता दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 21, 2024 12:33
Share :
R ashwin
R ashwin

R Ashwin: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है, जो अश्विन के साथ तमिलनाडु के लिए भी खेलते हैं। अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद अब एक मैसेज के जरिए अपने उत्तराधिकारी का नाम बता दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि सुंदर ही हैं, जो इस समय अश्विन के बाद उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट दिख रहे हैं।

गाबा में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अश्विन के संन्यास की घोषणा पर सुंदर ने उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था। उन्होंने लिखा, ‘साथी खिलाड़ी से अलग आप मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं एश अन्ना। आपके साथ मैदान और ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक सम्मान रहा है। एक ही राज्य तमिलनाडु से आते हुए मैं चेपक स्टेडियम में आपको देखते और आपके साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। आपके साथ बिताया हर पल मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात रही है। आपने मैदान के अंदर और बाहर जो भी मुझे सिखाया है, मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। भविष्य में आपकी सफलता और खुशियों के लिए मैं शुभकामना देता हूं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

इसके जवाब में अश्विन ने कहा, ‘थुप्पकिया पुडिंगा वाशी!, रिटायरमेंट के बाद सभी से मिलने के दौरान आपके साथ जो दो मिनट बात हुई, वो बेस्ट थी।’ बता दें कि ‘थुप्पकिया पुडिंगा वाशी’ का मतलब है बंदूक को पकड़ो। इस तरह से अश्विन ने सुंदर को अपनी विरासत सौंप दी है।

पहले टेस्ट में अश्विन की जगह सुंदर को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने अश्विन की जगह सुंदर को ही मौका दिया था, जहां उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दो विकेट लिए थे। उन्होंने बल्ले से भी 29 रनों का योगदान देते हुए भारत की 295 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक सात टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं और बल्ले से 387 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न की पिच की तस्वीर आई सामने, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों की होगी चांदी?

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 21, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें