IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य नुवान सेनेविरत्ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। थ्रोडाउन करने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर सेनेविरत्ने 2018 में टीम में शामिल हुए थे। वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को तैयार करते हैं।
नेट्स में लगी चोट
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें चोट तब लगी थी, जब वह नेट्स पर खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे थे। वो पिछले कई सालों से टीम से जुड़े हुए हैं। टीम मैनेजमेंट उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। खिलाड़ियों और स्टाफ ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मैच में अपनी पकड़
गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक ठोका। उनके इस शतक की दम पर ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन स्टंप्स तक 101 ओवर में 405/7 रन बना लिए हैं। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद दोनों ने चौथे विकेट के लिए 303 गेंदों पर 241 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालात से भी निकाला। दिन के अंत में एलेक्स कैरी ने नाबाद 45 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
Some early drama. Nuwan Seneviratne, the Sri Lankan throwdown specialist with the Indian team, gets hit on the face while give slip catching practice. Hit on the side of the head by a ball he didn’t see coming. Stayed down for a bit but has now walked off on his own. pic.twitter.com/50Mfhdk2NT
— Ashish Magotra (@clutchplay) December 14, 2024
स्मिथ ने 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए और पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद पहली बार शतक बनाया। जबकि हेड ने 18 चौकों की मदद से 152 रन बनाए और भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक ठोक दिया।
बुमराह ने दिया दम
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 25 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। बुमराह ने 12वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 12वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया और 25 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट चटकाकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया, जबकि आकाश दीप ने स्मिथ और हेड को शुरुआत में परेशान करने के बावजूद कोई विकेट नहीं लिया।