---विज्ञापन---

IND vs AUS: बुमराह से पंगा लेने वाले ‘बदतमीज’ कोंस्टास का बन गया मुंह, DSP सिराज ने निकाली हेकड़ी

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है, जहां उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 4, 2025 10:11
Share :
Mohammed Siraj Sam Konstas

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सैम कोंस्टास को 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके साथ ही 19 साल के कंगारू ओपनर कोंस्टास को एक बार फिर से सीरीज में मुंह की खानी पड़ी है, जो अपने डेब्यू के बाद से ही दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लगातार पंगा ले रहे हैं।

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का धमाल देखने को मिला। पहले दिन सैम कोंस्टास और कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच हुई बहस के बाद मैदान में माहौल गरमा गया था। मैच के दूसरे दिन बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया। बल्लेबाज को ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था क्योंकि उन्हें कोई आवाज नहीं आई थी, जिसकी वजह से बुमराह को डीआरएस लेना पड़ा। इसके बाद फैसला पलट दिया गया और भारतीय गेंदबाज को विकेट मिल गया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मैदान, पहुंचे अस्पताल

लेकिन टीम को लाबुशेन से ज्यादा कोंस्टास के विकेट की जरूरत थी, जो टीम के निशाने पर थे। टीम के लिए यह काम सिराज ने किया, जिन्होंने कंगारू ओपनर को ड्राइव करने के लिए उकसाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली एरिया में यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई। उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम ने पूरे मैदान पर आक्रामक तरीके से जश्न मनाया।

कोंस्टास के आउट होने के बाद अब तक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके ट्रेविस हेड ने अपनी पारी की शुरुआत चौके से की। सिराज ने उनकी चुनौती का डटकर सामना किया और अगली गेंद मिडिल और लेग पर फेंकी। हेड ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले को छूकर राहुल के हाथों में चली गई, जिससे सिराज को एक ही ओवर में दो विकेट मिल गए।

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की बेटी का कार एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं सना

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 04, 2025 07:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें