---विज्ञापन---

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले भारत की टेंशन बढ़ गई है, जहां भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 21, 2024 12:00
Share :
KL Rahul Injury
KL Rahul Injury

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के शुरू होने से पहले भारत की टेंशन बढ़ गई है, जहां पूरी सीरीज में कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले केएल राहुल प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं। उनको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान ही टीम के फिजियो से कुछ ट्रीटमेंट लेते दिख रहे हैं।

राहुल के हाथ में लगी चोट

वीडियो में दिख रहा है कि राहुल के राइट हैंड में कुछ दिक्कत है और इसी का वो ट्रीटमेंट करा रहे हैं। उनकी चोट कितनी गंभीर है और उनको कितने समय के लिए बाहर रहना होगा, इस पर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। इस समय भारतीय टीम की मेडिकल टीम द्वारा राहुल की चोट का आकलन किया जा रहा है। टीम इंडिया उम्मीद कर रही है कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर ना हो क्योंकि यह स्टार बल्लेबाज पूरी सीरीज में धमाल मचा रहा है। राहुल अब तक कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों में दो फिफ्टी जड़ चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न की पिच की तस्वीर आई सामने, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों की होगी चांदी?

राहुल के नाम सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में राहुल बेहतर टच में नजर आ रहे हैं। वो अन्य भारतीय बल्लेबाजों के मुकाबले काफी सहजता के साथ बैटिंग करते दिख रहे हैं। 32 साल के राहुल ने इस सीरीज की छह पारियों में 47 की औसत से दो फिफ्टी के साथ 235 रन बनाए हैं। राहुल सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

राहुल ने किया सबको प्रभावित

पहले मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बनाई गई, जो काफी सफल रही। इस जोड़ी ने पर्थ में 201 रनों की साझेदारी करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तब राहुल ने 77 रनों की जोरदार पारी खेली थी।

इस साझेदारी की बदौलत ही टीम ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए रोहित के वापस आने के बाद भी राहुल-जायसवाल की जोड़ी बरकरार रखी। यह जोड़ी बेशक एडिलेड टेस्ट में नहीं चल पाई, लेकिन राहुल ने ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 84 रनों की मैच बचाने वाली पारी खेलकर ओपनिंग में अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली।

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 21, 2024 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें