---विज्ञापन---

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए कितने फिट हैं जोश हेजलवुड, तेज गेंदबाज ने खुद दिया अपडेट

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच में जोश हेजलवुड खेलेंगे या नहीं, इस पर अपडेट उन्होंने खुद दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 9, 2024 14:42
Share :
Josh Hazlewood
Josh Hazlewood

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर होना है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। तीसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की एंट्री लगभग तय है। उन्होंने अपनी चोट पर अब खुद अपडेट दिया है, जहां उन्होंने बताया कि तीसरे टेस्ट के अपनी उपलब्धता का पूरी तरह आकलन करने के लिए उन्हें 24 घंटे और लगेंगे।

हेजलवुड मैच की परिस्थितियों और इसके हिसाब से अपने शरीर को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एडिलेड के सेंटर विकेट पर गेंदबाजी करके साबित कर दिया कि वह टेस्ट मैच में एक दिन में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। यदि उन्हें शनिवार से गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए मंजूरी मिल जाती है, तो सिलेक्टर्स को एडिलेड में उनके स्थान पर आए स्कॉट बोलैंड के बीच चयन करना होगा, जिन्होंने मैच में 105 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन

दो स्पेल से काफी फर्क पड़ता है- हेजलवुड

जब हेजलवुड से पूछा गया कि उनके फिटनेस मूल्यांकन से सबसे महत्वपूर्ण रिजल्ट क्या रहा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं इसके बाद के 24 घंटों में कैसा प्रदर्शन करता हूं। यह सिर्फ एक्शन है और जाहिर है कि दो स्पेल से बड़ा अंतर पड़ता है।’

चोट की वजह से कई मैचों से चूके हैं हेजलवुड

हेजलवुड ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों से उनकी चोटों का इतिहास उनके लिए एक निराशाजनक अभिशाप साबित हुआ है, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा है। लेकिन यह एक वरदान भी है क्योंकि अब वह किसी भी समस्या के पहले लक्षण को आसानी से पहचान लेते हैं। इस समस्या के चलते वह 2021-22 में कई मैच मिस किए थे। हेजलवुड ने संकेत दिया कि मौजूदा चोट इतनी हल्की है कि अगर एडिलेड टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट होता तो वो इस मैच में खेल सकते थे।

यह भी पढ़ें: SA vs SL: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों भारत चाह रहा श्रीलंका की जीत, दूर हो जाएगी सबसे बड़ी टेंशन

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 09, 2024 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें