India vs Australia: वैसे तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों को आउट करने के बाद मुश्किल ही कोई रिएक्शन देते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास के मामले में यह बिल्कुल अलग था, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में कंगारू टीम के लिए डेब्यू किया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कोंस्टास को क्लीन बोल्ड करके उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिन्होंने उनकी पहली पारी में जमकर पिटाई की थी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के सातवें ओवर में बुमराह ने डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास को एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया। बुमराह ने ऑफ स्टंप के आसपास अच्छी लेंथ की गेंद फेंकते हुए उसे तेजी से स्विंग कराया। कोंस्टास ने बचाव करने की कोशिश में बल्ले और पैड के बीच गैप छोड़ दिया, जिससे गेंद स्टंप से टकरा गई और उनका काम तमाम हो गया।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने दिखाई बेशर्मी, विराट कोहली के पिता का बनाया मजाक, भारतीय फैंस ने लगाई क्लास
बुमराह ने कोंस्टास का विकेट झटकने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शकों को शोर मचाने को भी कहा। अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर बुमराह ने जोश भरे माहौल में अपनी भावनाओं को जाहिर किया, जिससे मैच का रोमांच और बढ़ गया। बुमराह ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि कोंस्टास भारतीय पारी के दौरान मैच देखने आए फैंस से भी लगातार ऐसा करने के लिए बोल रहे थे। इस तरह से बुमराह ने उन्हें आईना दिखाया है। बुमराह के कोंस्टास को आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
BUMRAH GETS KONSTAS.
– The celebration by Bumrah was absolute cinema. 🔥pic.twitter.com/T04Ilq6dqF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
मैच का क्या रहा हाल
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के जोरदार शतक के दम पर पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। उनके अलावा सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी फिफ्टी जड़ी। ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर के सामने टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, जहां टीम 200 रनों से पहले ही छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि यहां से नंबर आठ पर बैटिंग करने आए नीतीश कुमार रेड्डी ने जबरदस्त शतक जड़ते हुए अपनी टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया।
369 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
टीम की पारी 369 रनों पर खत्म हुई, जिससे कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की लीड मिल गई। दूसरी पारी में भारत ने जसप्रीत बुमराह के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम के छह विकेट 100 रनों से पहले ही झटक लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कई दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे