---विज्ञापन---

IND vs AUS: खुश होने की जरूरत नहीं कोंस्टास! उन दो छक्कों का होगा हिसाब, बुमराह ने दे डाली चेतावनी

Jasprit Bumrah: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर कुटाई की। उनको लेकर अब बुमराह ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 28, 2024 13:05
Share :
Sam Konstas Jasprit Bumrah
Sam Konstas Jasprit Bumrah

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन युवा डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने अपनी पारी से गुरुवार को सभी को चौंका दिया। उन्होंने इस मैच में 60 रनों की जोरदार पारी खेली। अपने रनों से ज्यादा कोंस्टास ने नई गेंद से जिस तरह से वर्ल्ड क्लास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना किया, उसकी वजह से उनकी क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जमकर तारीफ की। उनको लेकर अब खुद बुमराह ने बताया है कि सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करते समय वह कैसा महसूस कर रहे थे।

चैनल सेवन से बात करते हुए बुमराह ने कहा, ‘मैंने इसका भरपूर अनुभव किया है। मैंने टी-20 क्रिकेट बहुत खेला है। 12 साल से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेला है। इस दौरान कई दिलचस्प बल्लेबाजों का भी सामना किया है, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं खेल में हूं। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं विकेट से दूर हूं। शुरू में मुझे लगा कि मैं उन्हें पहले दो ओवरों में 6-7 बार आउट कर सकता था, लेकिन क्रिकेट ऐसे ही चलता है। कुछ दिन इसका फायदा होता है और कुछ दिन नहीं। फिर लोग उसी व्यक्ति की आलोचना करने लग जाते हैं। इसलिए क्रिकेट ऐसा ही है। मुझे अलग-अलग चुनौतियां पसंद है और मैं हमेशा नई चुनौतियों का इंतजार करता हूं।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: Nitish Reddy के हौसलों के आगे हारे कंगारू गेंदबाज, मसीहा बना युवा बल्लेबाज, ठोका पहला टेस्ट शतक

यहां हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ सामने आता है- बुमराह

कोंस्टास ने अपनी पारी के दौरान बुमराह को दो छक्के भी मारे। यह लगभग पिछले चार साल में पहला मौका था जब बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया। ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर बुमराह ने कहा, ‘यहां हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ सामने आता है। मैंने 2018 में अपना पहला टेस्ट दौरा यहीं खेला था। मैंने 2016 में अपना वनडे डेब्यू भी यहीं किया था। यह बहुत सारी चुनौतियां भी लेकर आता है क्योंकि विकेट बहुत सपाट होता है। मौसम कभी-कभी आपकी फिटनेस की परीक्षा भी ले सकता है। इसलिए आपके धैर्य की हमेशा परीक्षा होती है। इसलिए एक बार जब आप टॉप पर आ जाते हैं तो उसके बाद यह वास्तव में आपको बहुत अच्छी स्थिति में छोड़ देता है और आप एक बेहतर क्रिकेटर बन सकते हैं।’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फिफ्टी पूरी होने पर नितीश रेड्डी का ‘पुष्पा सेलिब्रेशन’ वायरल, कंगारुओं गेंदबाजों के खोल दिए धागे

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 28, 2024 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें