---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: 5 ऑस्ट्रेलियाई और 6 भारतीय खिलाड़ी, ग्लेन मैक्सवेल ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे-11

Glenn Maxwell All Time ODI 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ऑल टाइम वनडे-11 चुनी है. जिसमें मैक्सवेल 5 ऑस्ट्रेलियाई और 6 भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है. रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर को मैक्सवेल ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 15, 2025 10:14
Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell All Time ODI 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद वापसी होने जा रही है. वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ऑल टाइम वनडे-11 चुनी. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीम के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. मैक्सवेल ने अपनी वनडे-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना है.

मैक्सवेल ने सलामी जोड़ी के रूप में चुने ये खिलाड़ी

मैक्सवेल ने अपनी ऑल टाइम वनडे-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें से उन्होंने 2 सलामी जोड़ी के रूप में चुने हैं. मैक्सवेल ने सलामी जोड़ी के रूप में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है.

---विज्ञापन---

विराट को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को अपनी पीढ़ी का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है, मैक्सवेल ने अपनी टीम में नंबर-3 पर विराट कोहली को शामिल किया है. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को नंबर-4 और माइकल बेवन को नंबर-5 के लिए चुना है. वहीं शेन वॉटसन को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित-विराट के साथ उड़ान नहीं भरेंगे कप्तान शुभमन गिल! सामने आया बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

विकेटकीपर चुना ये खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ऑल टाइम वनडे-11 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर चुना है. यहां पर मैक्सवेल ने एडम गिलक्रिस्ट जैसे महान खिलाड़ी को भी नजरअंदाज कर दिया.

गेंदबाजी में चुने ये खिलाड़ी

इसके अलावा गेंदबाजी के तौर पर मैक्सवेल ने ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और जसप्रीत बुमराह को चुना है, वहीं स्पिनर्स के रूप में मैक्सवेल ने शेन वॉर्न और अनिल कुंबले को शामिल किया है.

ग्लेन मैक्सवेल की ऑल टाइम वनडे-11

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, माइक बेवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, जसप्रीत बुमराह, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले.

ये भी पढ़ें:-‘खिलाड़ियों को सिलेक्टर से डरना नहीं….’ सिलेक्टर्स की नियुक्ति को लेकर अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान

First published on: Oct 15, 2025 09:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.