---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: लाइव मैच में मैदान से वापस पवेलियन भेजे गए विराट कोहली, मैदान पर दिखा गजब ड्रामा

India vs Australia: एडिलेड में शुक्रवार को पहले दिन केएल राहुल के आउट को लेकर खूब ड्रामा देखने को मिला। वह खुद को आउट समझकर मैदान छोड़कर जाने लगे थे, लेकिन फिर मामला पलट गया।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Dec 6, 2024 13:06
KL rahul Virat Kohli
KL rahul Virat Kohli

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट में उस समय गजब ड्रामा देखने को मिला, जब नो-बॉल के चलते भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को जीवनदान मिलने के बाद विराट कोहली को मैदान में आकर वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा। राहुल यहां कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन नो बॉल की वजह से उन्हें जीनवदान मिल गया। अंपायर के राहुल को आउट देने के बाद विराट क्रीज की तरफ बढ़ ही रहे थे, लेकिन राहुल को लेकर फैसले के बाद अंपायर ने उन्हें बाउंड्री के पास ही रोक लिया।

टीवी रिप्ले में जब स्निकोमीटर चेक किया गया तो पता चला कि राहुल के बल्ले पर गेंद लगी नहीं थी। इस समय राहुल को लगा होगा कि गेंद उनके बल्ले से लगी है। अगर यहां नो-बॉल नहीं होती तो राहुल बिना कारण खुद को आउट करवा लेते। इसके बाद विराट डगआउट की तरफ चले गए और यहां राहुल ने फिर से मोर्चा संभाल लिया। राहुल हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 64 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया।

---विज्ञापन---

राहुल ने पर्थ में खेली थी 77 रनों की पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा की जगह खेलते हुए दोनों पारियों में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने पहली पारी में 26 जबकि दूसरी पारी में 77 रनों की अहम पारी खेली थी। उनकी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों की साझेदारी ने टीम की जीत की नींव रखी, जिसके दम पर भारत ने कंगारू टीम को 534 रनों का टारगेट दिया था। इस भारी भरकम टारगेट के सामने कंगारू टीम सिर्फ 238 रनों पर सिमट गई और यह मैच 295 रनों से हार गई। राहुल-यशस्वी की इस पार्टनरशिप का ही असर था कि कप्तान रोहित ने एडिलेड में इस जोड़ी को नहीं छेड़ा और बैटिंग के लिए खुद को नंबर छह पर रखा।

भारत ने किए तीन बदलाव

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए और कप्तान के अलावा शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया। इन तीनों खिलाड़ियों ने देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस किया।

यह भी पढ़ें: किस्मत हो तो ऐसी! राहुल-विलियमसन को मिला भगवान का सहारा, आउट होकर भी नहीं हुए आउट

First published on: Dec 06, 2024 01:06 PM

संबंधित खबरें