India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा बॉक्सिंग डे-टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच का रोमांच काफी बढ़ चुका है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 369 रन बनाए थे। जिसके बाद चौथे दिन टीम इंडिया की तरफ से काफी कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम पर कहर बनकर टूटे। चौथे दिन बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में किस खिलाड़ी के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया था?
ये खिलाड़ी बना था पहला शिकार
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इस सीरीज में अभी तक बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 4 विकेट हासिल करके 200 टेस्ट विकेट पूरे किए।
First Test wicket – AB Devilliers in 2018.
200th Test wicket – Travis Head in 2024.
---विज्ञापन---THE GREATEST EVER, BOOM. 🥶 pic.twitter.com/xAIKdj7GDx
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कई दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
बुमराह ने ट्रेविस हेड के रूप में अपना 200वां टेस्ट विकेट हासिल किया। बुमराह ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में बुमराह ने अपना पहला शिकार एबी डिविलियर्स को बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स, जसप्रीत बुमराह के पहले शिकार बने थे।
We only believe in Jassi bhai 😎
200 Test Wickets for Boom Boom Bumrah 🔥🔥
He brings up this milestone with the big wicket of Travis Head.#TeamIndia #AUSvIND @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/QiiyaCi7BX
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
पहली पारी में भारत ने बनाए 369
चौथे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया। पहली पारी में नीतीश ने 189 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में नीतीश ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया था। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली थी। फिलहाल टीम इंडिया मैच में अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने दिखाई बेशर्मी, विराट कोहली के पिता का बनाया मजाक, भारतीय फैंस ने लगाई क्लास