---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए बेहद खास होगा पहला वनडे, पर्थ का मैदान बनेगा गवाह

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. इस मैच में उतरने के साथ ही रोहित के नाम कई खास उपलब्धि दर्ज हो जाएंगी. रोहित के ये 500वां इंटरनेशनल मैच होने वाला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 16, 2025 09:51
Rohit Sharma
Rohit Sharma

India vs Australia 1st ODI: टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, 19 अक्टूबर से भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी. पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी होने वाली है. इन दोनों खिलाड़ियों को अखिरी बार टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था. वहीं अब रोहित शर्मा के लिए पर्थ खेला जाने वाला पहला वनडे मैच बेहद खास होने वाला है. इस मैच में रोहित के नाम कई खास उपलब्धि दर्ज होगी.

रोहित शर्मा खेलेंगे 500वां इंटरनेशनल मैच

रोहित शर्मा जैसे ही पहला वनडे मैच खेलने पर्थ के मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी, जो अभी तक सिर्फ 4 भारतीय क्रिकेटर्स के ही नाम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला पहला वनडे मैच रोहित शर्मा के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होने वाला है. इसके साथ ही रोहित 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 11वें और भारत के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम इंडिया के फिर लीडर बने रोहित शर्मा, पर्थ में दिखाया ‘Swag’, देखें VIDEO

500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर 664 मैच
विराट कोहली 550 मैच
एमएस धोनी 535 मैच
राहुल द्रविड़ 504 मैच

---विज्ञापन---

शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित

रोहित शर्मा के पास अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. फिलहाल वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम हैं, जिन्होंने 351 छक्के लगाए थे. इस मामले में रोहित शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर आता है, रोहित अभी तक वनडे में 344 छक्के लगाए हैं. 8 छक्के लगाने के साथ ये रिकॉर्ड हिटमैन के नाम हो जाएगा.

50 इंटरनेशनल शतक पूरे करने का मौका

रोहित शर्मा ने अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम तीनों फॉर्मेट के मिलाकर 49 शतक है. ऐसे में रोहित के पास अब 50 इंटरनेशनल शतक लगाने का भी सुनहार मौका है. इसके साथ ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: कुलदीप यादव OUT, हर्षित राणा IN….पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित Playing 11

First published on: Oct 16, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.