---विज्ञापन---

IND A vs AUS A: कौन हैं ब्रेंडन डोगेट जिन्होंने कर दी भारत की बोलती बंद, 6 बल्लेबाजों का किया शिकार

who Is Brendan Doggett: भारतीय ए टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सिर्फ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेंडन डोगेट ने घातक गेंदबाजी की और सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट झटके।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 31, 2024 12:21
Share :
brendon Doggett
brendon Doggett

Who is Brendan Doggett: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। गुरुवार से दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुरू हो गया, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। यहां रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया सिर्फ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टीम को इस हालत में पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया के अंजान बॉलर ब्रेंडन डोगेट का अहम रोल रहा, जिन्होंने छह शिकार करते हुए भारत का पुलिंदा सिर्फ 107 रनों पर बांध दिया। उन्होंने 11 ओवर गेंदबाजी और छह मेडन डाले। उन्होंने जिन भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उनमें साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: भारत के लिए खतरे की घंटी, 107 रनों पर टीम ढेर, 3 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता

कौन है ब्रेंडन डोगेट

30 साल के ब्रेंडन डोगेट का जन्म 3 मई 1994 को क्वींसलैंड में हुआ था। उनके नाम अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 127 विकेट हैं। इस गेंदबाज ने बिग बैश लीग में भी अपने प्रदर्शन से सबको अवगत कराया है, जहां उनके नाम 42 टी-20 मैचों में 40 विकेट हैं। वह अब तक एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने लिस्ट ए मैचों में 2016 में डेब्यू किया और अब तक 14 लिस्ट ए मुकाबलों में 21 विकेट चटका चुके हैं।

पडीक्कल रहे टॉप स्कोरर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ, जहां भारतीय टीम के कप्तान गायकवाड़ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टीम ने इसके बाद 32 रन तक अभिमन्यु ईश्वरन और सुदर्शन के भी विकेट गंवा दिए। टीम के लिए पडीक्कल ने 77 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनकी इस पारी में दो चौके शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retentions: जानें सभी 10 टीमों से कौन से खिलाड़ी होंगे रिटेन?

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Oct 31, 2024 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें