Ihsanullah Retire From PSL: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इस खिलाड़ी को इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे निराश होकर इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पीएसएल लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है।
पीएसएल में नहीं मिली जगह
इहसानुल्लाह को 13 जनवरी को आयोजित ड्राफ्ट के दौरान नजरअंदाज कर दिया गया था। इसके बाद तेज गेंदबाज ने पब्लिक न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका निर्णय एक भावनात्मक प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि स्थिति पर विचार करने के बाद एक जानबूझकर उठाया गया कदम था।
Ihsanullah said, “I am boycotting the PSL and retiring. You’ll never see me in the PSL again.”pic.twitter.com/IbF6BlvfHA
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) January 13, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: दिल्ली की टीम में कोहली-पंत का नाम, सामने आई प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
संन्यास लेने के बाद क्या बोले इहसानुल्लाह
पीएसएल से संन्यास की घोषणा करते हुए इहसानुल्लाह ने कहा कि उनका इरादा केवल घरेलू क्रिकेट के माध्यम से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कहा “मैंने पीएसएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अब फ्रैंचाइज क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मेरा लक्ष्य अब पीएसएल एक्सपोजर पर निर्भर हुए बिना पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना है।”
Ihsanullah: “When the franchise didn’t pick me, my family & others kept pressuring me to the point that, in an emotional moment, I decided to retire from the PSL. However, I will work hard over the next four months. InshaAllah, the same people who didn’t select me will choose me” pic.twitter.com/SFD8JnZHaf
— Thakur (@hassam_sajjad) January 14, 2025
पीएसएल में चटकाए 22 विकेट
इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग में 8 मैच खेले थे, ये सभी मुकाबले उन्होंने मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेले थे। जिसमें गेंदबाजी करते हुए इहसानुल्लाह ने 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट चटकाए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने जल्द ही पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह बना ली थी। जिसके बाद उनको मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बाद उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही इहसानुल्लाह ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह का कमाल, अब मिला ICC का खास अवॉर्ड