---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, भारतीय टीम की हालत पतली

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया.ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में अपना झंडा गाड़ते हुए इंग्लैंड को पछाड़ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 22, 2025 21:51

Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे विश्व कप 2025 में 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले शानदार गेंदबाजी की और बाद में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा धमाका करते हुए साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया. आइए अंक तालिका पर डालते हैं एक नजर.

ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में गाड़ा झंडा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 6 मैच में 11 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं चौथे स्थान पर इस वक्त भारत है. भारत चौथे स्थान 4 अंक के साथ बरकरार है. वहीं न्यूजीलैंड भी 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए कड़ी टक्कर है.

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 40.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 112 गेंदों में 98 रन बनाए. इसके अलावा एश गार्डनर 73 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें:-6 मैच, 0 जीत… पाकिस्तान का काम तमाम, हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया कैसे करेगी क्वालीफाई?

---विज्ञापन---

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अंक तालिका

स्थानटीममैचजीतेहारेबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
1ऑस्ट्रेलिया महिला (Q)650111+1.704
2दक्षिण अफ्रीका महिला (Q)651010+0.276
3इंग्लैंड महिला (Q)64119+0.908
4भारत महिला52304+0.526
5न्यूज़ीलैंड महिला51224-0.245
6श्रीलंका महिला61324-1.035
7बांग्लादेश महिला (E)61502-0.578
8पाकिस्तान महिला (E)60422-2.651

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 3 धुरंधरों की एंट्री, गिल की बढ़ेगी परेशानी!

First published on: Oct 22, 2025 09:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.