ICC Women’s World Cup 2025, Jemimah Rodrigues: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके जड़े.
उनकी इस पारी के दम पर भारत ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की और तीसरी बार फाइनल का टिकट कटाया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, मैच के बाद जेमिमा ने इस मैच जिताऊ पारी का श्रेय अपने एक साथी खिलाड़ी को दिया, जिन्होंने मुश्किल स्थिति में मैदान पर उनकी काफी मदद की.
जेमिमा ने इस खिलाड़ी को दिया अपनी पारी का श्रेय
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद BCCI ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने भारतीय खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए नजर आए. उन्होंने सेमीफाइनल मुाकबले में रेणुका ठाकुर, श्री चरणी और क्रांति गौड़ की शानदार फील्डिंग की तारीफ की. वहीं, जेमिमा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन आउट और शानदार कैच के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल से नवाजा गया.
मेडल जीतने के बाद जेमिमा ने बड़ा बयान देते हुए दीप्ति शर्मा को अपनी मैच विनिंग पारी का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, “जब मैं 85 रन पर थी, तब मैं बहुत थक चुकी थी. लेकिन लड़कियां बार-बार आकर मेरा साथ दे रही थीं, मोटिवेट कर रही थीं. दीप्ति शर्मा से मैंने कहा था कि मुझसे बात करती रहना, उसने मेरा पूरा साथ दिया, यहां तक कि मेरे लिए अपना विकेट तक कुर्बान कर दिया. वापस जाते वक्त उसने बस इतना कहा, कोई नहीं, तू मैच खत्म करके आना.”
ये भी पढ़ें- WWE Saturday Night’s Main Event से पहले 38 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, धमाकेदार करियर का हुआ अंत
फाइनल से पहले टीम में भरा जोश
जेमिमा ने आगे कहा, “कई बार बड़ी पारियों की बात होती है, लेकिन वो छोटी-छोटी पारियां और पार्टनरशिप ही मैच जितवाती हैं. दीप्ति, ऋचा घोष और अमनजोत कौर की इनिंग्स बहुत अहम रहीं.” वीडियो के आखिर में जेमिमा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “अब इतना कर लिया है, बस एक और जीत.” यानी अब नजरें फाइनल जीतने पर हैं. जेमिमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
2 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका में होगा फाइनल
भारतीय टीम रविवार, 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर, जबकि अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान उतरेगी. भारतीय टीम इससे पहले 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. अब टीम के पास अपने घर में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.










