---विज्ञापन---

ICC Ranking में स्मृति मंधाना ने लगाई लंबी छलांग, शतक की वजह से टॉप 3 में बनाई जगह

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक बनाया था। इस शतक का फायदा अब उन्हें वनडे रैंकिंग में भी हुआ है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 18, 2024 19:19
Share :

Smriti Mandhana: इंडियन विमेंस टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। स्मृति मंधाना ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक बनाया था। उनकी इस पारी का फायदा रैंकिंग में भी हुआ है। आईसीसी की तरफ से जारी वनडे रैंकिंग में उन्होंने दो स्थानों की छलांग मारी है। इसी के साथ वो टॉप थ्री में पहुंच गई हैं।

टॉप थ्री में बनाई जगह

---विज्ञापन---

आईसीसी ने विमेंस प्लेयर्स की वनडे रैंकिंग आज जारी की है। नई रैंकिंग में इंग्लैंड की स्टार खिलाड़ी साइवर-ब्रंट पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। वो पहले दूसरे स्थान पर थीं। वहीं, पहले नंबर पर काबिज श्रीलंका की ​बल्लेबाज चमारी अटापट्टू अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। जबकि टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना ने दो स्थानों की छलांग लगाई है। इसके साथ वो तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनकी रेटिंग 772 है।

 

---विज्ञापन---

जानें क्या है टी20 में स्मृति मंधाना की रैंकिंग

सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में भी स्मृति मंधना टॉप 5 में हैं। टी20 रैंकिंग में उनके स्थान में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। वो 15 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर मौजूद हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने अपने करियर का छठा शतक लगाया था। ये पिछले दो सालों में उनका पहला शतक था। इसके अलावा ये उनका भारत में पहला शतक था। स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 गेंदों में 117 रन बनाए थे। इस मैच में मंधाना ने एक छक्का और 12 चौके लगाए थे।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना के शतक की दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे। 266 रन के स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर ही सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट द‍िए 36 रन, न‍िकोलस पूरन ने दोहरा द‍िया युवराज वाला कारनामा

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jun 18, 2024 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें