ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल में होता हुआ दिखाई देगा। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट पर आईसीसी का आखिरी फैसला सामने नहीं आया है। जिसके चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने में भी देरी हो रही है। दरअसल भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। अक्सर देखा गया है कि टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले शेड्यूल जारी किया जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसका मतलब है कि आधिकारिक शेड्यूल 12 नवंबर तक जारी करना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
क्या टी20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट?
आईसीसी बोर्ड के सदस्यों की बैठक भी 7 दिसंबर को होनी थी, लेकिन आठ टीमों की प्रतियोगिता कैसे आगे बढ़ेगी, इस पर असहमति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब यह सामने आया है कि निर्णय लेने में देरी के कारण आईसीसी को इस प्रमुख आयोजन को नियमित वनडे फॉर्मेट से टी20 टूर्नामेंट में बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
🚨 INDIA NOT COMING TO PAKISTAN FOR CHAMPIONS TROPHY 2025 (ICC)🇮🇳🇵🇰
“India still afraid to face Fakhar, Shaheen & Amir. If India not come then Pakistan also never go to India for any ICC events, tit for tat 💪🔥#ChampionsTrophy2025 #CT25pic.twitter.com/xyMSt0AiGk
---विज्ञापन---— World Sports (@worldsports__) December 10, 2024
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान करता है चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट तो क्या होगा? जानिए ICC का अगला स्टेप
Champions Trophy 2025 Updates:
ICC has opted for some more time.
BCCI accepted that Pakistan can play their T20I WC 2026 group matches in Sri Lanka but want to have final in India.
PCB asked to play all ICC events on
hybrid models.#championtrophy2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/g3rIDceuGU— راجہ عاصم (@rajaasim785) December 11, 2024
अभी तक नहीं सुलझा मामला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब 75 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है और आईसीसी ने अभी तक इस स्थिति को सुलझाया नहीं है। पाकिस्तान ने मांग की है कि साल 2027 तक जब भी भारत आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करे, तो उसी हाइब्रिड मॉडल को लागू किया जाए। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांगों को स्वीकार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- ये देश करेगा 2034 विश्व कप की मेजबानी, फीफा ने किया बड़ा ऐलान