Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में पाकिस्तान के कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया है। 317 रन के स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 208 रन ही सिमट गई थी। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 107 रन से जीत लिया ।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज हुए फेल
316 रन के स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही टीम का पहला विकेट सिर्फ 16 रन ही पर ही गिर गया था। वो 10 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद इब्राहीम जदरान 17 और सिद्दिकउल्लाह 16 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शहीदी खाता भी नहीं खोल पाए।
Skipper gets skipper as Temba Bavuma sends Hashmatullah Shahidi packing 👊
Here’s how you can watch LIVE where you are 👉 https://t.co/w8MtMKKUAy pic.twitter.com/k5riuydKbY
— ICC (@ICC) February 21, 2025
टीम ने मात्र 50 रन के स्कोर पर ही चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने जल्द आउट हो गए। रहमत शाह ने एक छोर को संभाले रखा, लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला।
साउथ अफ्रीका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ग्रुप-बी के मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर बनाए। टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शानदार 103 रनों की पारी खेली। यह वनडे फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक है।
Ryan Rickelton is making his presence felt in the #ChampionsTrophy with a blistering maiden ODI 💯 🤩#AFGvSA ✍️: https://t.co/AixKlxUNrC pic.twitter.com/V6dFepjHxd
— ICC (@ICC) February 21, 2025
इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (58), रासी वान डेर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (नाबाद 52) ने भी शानदार पारियां खेली। उन्होंने टीम का स्कोर 300 के पार ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स को जगह नहीं मिली थीं। वहीं, हेनरिक क्लासेन को बाईं कोहनी में चोट के कारण आराम दिया गया था।