CLT20 Return Soon: चैंपियंस लीग टी20 की दोबारा वापसी होने वाली है। इसे लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई। इसके साथ ही CLT20 किस समय होगा, इसके बारे में भी जानकारी सामने आ गई है। 2014 में आखिरी बार चैंपियंस लीग देखने को मिली थी। अब सालों के इंतजार के बाद दोबारा अलग-अलग देशों की टी20 फ्रैंचाइजी एक ही प्रतियोगिता में खेलती हुई नजर आएंगी।
चैंपियंस लीग टी20 की वापसी होगी!
सिडनी मॉर्निंग हर्डल ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। कई सारे अलग-अलग देशों ने आईसीसी की सिंगापुर में चल रही बैठक के दौरान चैंपियनशिप लीग टी20 की वापसी का समर्थन किया है। 2008 में सबसे पहले इसे लाया गया था और 2014 में इसे बंद कर दिया गया था, क्योंकि पैसों के मामले में यह लीग फायदेमंद साबित नहीं हो रही थी। इस बात पर चर्चा हुई है कि सितंबर 2026 में चैंपियंस लीग को वापस लाया जाए। यह लीग वापस आती है, तो फैंस एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोबारा अपनी फेवरेट IPL टीम की जर्सी में चैंपियंस लीग में देख पाएंगे।
🚨 CLT20 CONFIRMED & LOCKED IN. 🚨
– The Champions League T20 will be relaunched in 2026 September. (SMH). pic.twitter.com/HkZA9OhdnE
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2025
चैंपियंस लीग टी20 का बदलेगा नाम?
रिपोर्ट में यह बात भी सामने रखी गई है कि चैंपियंस लीग टी20 का नाम बदलेगा। इसे संभावित तौर पर वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप बुलाया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा समय में 6 टीमों के इसमें हिस्सा लेने की चर्चा हो रही है। PTI को एक सोर्स ने बताया कि आईसीसी की मीटिंग में शेड्यूल, फॉर्मेट और समय को लेकर बात भी हुई। इसी बीच एमिरेट लीग, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, SA20, MLC और कैरेबियन प्रीमियर लीग के CEO को भी बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया था।
🚨 WORLD CLUB CHAMPIONSHIP SET TO LAUCH IN 2026 🚨
– The winners from IPL, Big Bash, The Hundred & others set to compete in the competition. [The Cricketer] pic.twitter.com/TEjqjEXX2s
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
चैंपियंस लीग टी20 का पुराना फॉर्मेट क्या था?
चैंपियंस लीग टी20 को असल में UEFA Champions League की तर्ज पर बनाया गया था। UEFA में अलग-अलग देशों में होने वाली लीग की टॉप टीमें खेलते हुए नजर आती हैं। कुछ ऐसा ही क्रिकेट में लाने की कोशिश की गई थी, जहां IPL समेत पूरी दुनिया में मौजूद सभी बड़ी लीग को शामिल होने का मौका दिया गया था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल चैंपियंस लीग टी20 टीमों में से हैं। दोनों ने दो-दो बार ट्रॉफी जीती है।
For Your Information –
CSK is the defending Champions of CLT20 🦵💥 !!..#IPL pic.twitter.com/iQusjtm9lB
— TheXReplier (@ReplySensei) July 20, 2025
ये भी पढ़ें:- WCL 2025: भारत से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, इस फैसले से पड़ोसी मुल्क को लगेगी मिर्ची!