---विज्ञापन---

खेल

सबसे बड़े टी20 लीग की होने जा रही वापसी! ICC देगा फैंस को तोहफा, कोहली-धोनी समेत बड़े नाम होंगे शामिल?

पूरी दुनिया में अलग-अलग टी20 लीग देखने को मिलती है। इसी बीच ICC की बैठक में सबसे बड़ी लीग को वापस लाने के बारे में बात हुई है। यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 20, 2025 17:20
Virat Kohli, MS Dhoni, Champions League 20
चैंपियंस लीग की होगी वापसी!

CLT20 Return Soon: चैंपियंस लीग टी20 की दोबारा वापसी होने वाली है। इसे लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई। इसके साथ ही CLT20 किस समय होगा, इसके बारे में भी जानकारी सामने आ गई है। 2014 में आखिरी बार चैंपियंस लीग देखने को मिली थी। अब सालों के इंतजार के बाद दोबारा अलग-अलग देशों की टी20 फ्रैंचाइजी एक ही प्रतियोगिता में खेलती हुई नजर आएंगी।

चैंपियंस लीग टी20 की वापसी होगी!

सिडनी मॉर्निंग हर्डल ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। कई सारे अलग-अलग देशों ने आईसीसी की सिंगापुर में चल रही बैठक के दौरान चैंपियनशिप लीग टी20 की वापसी का समर्थन किया है। 2008 में सबसे पहले इसे लाया गया था और 2014 में इसे बंद कर दिया गया था, क्योंकि पैसों के मामले में यह लीग फायदेमंद साबित नहीं हो रही थी। इस बात पर चर्चा हुई है कि सितंबर 2026 में चैंपियंस लीग को वापस लाया जाए। यह लीग वापस आती है, तो फैंस एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोबारा अपनी फेवरेट IPL टीम की जर्सी में चैंपियंस लीग में देख पाएंगे।

---विज्ञापन---

चैंपियंस लीग टी20 का बदलेगा नाम?

रिपोर्ट में यह बात भी सामने रखी गई है कि चैंपियंस लीग टी20 का नाम बदलेगा। इसे संभावित तौर पर वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप बुलाया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा समय में 6 टीमों के इसमें हिस्सा लेने की चर्चा हो रही है। PTI को एक सोर्स ने बताया कि आईसीसी की मीटिंग में शेड्यूल, फॉर्मेट और समय को लेकर बात भी हुई। इसी बीच एमिरेट लीग, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, SA20, MLC और कैरेबियन प्रीमियर लीग के CEO को भी बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया था।

चैंपियंस लीग टी20 का पुराना फॉर्मेट क्या था?

चैंपियंस लीग टी20 को असल में UEFA Champions League की तर्ज पर बनाया गया था। UEFA में अलग-अलग देशों में होने वाली लीग की टॉप टीमें खेलते हुए नजर आती हैं। कुछ ऐसा ही क्रिकेट में लाने की कोशिश की गई थी, जहां IPL समेत पूरी दुनिया में मौजूद सभी बड़ी लीग को शामिल होने का मौका दिया गया था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल चैंपियंस लीग टी20 टीमों में से हैं। दोनों ने दो-दो बार ट्रॉफी जीती है।


ये भी पढ़ें:- WCL 2025: भारत से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, इस फैसले से पड़ोसी मुल्क को लगेगी मिर्ची!

First published on: Jul 20, 2025 05:20 PM

संबंधित खबरें