---विज्ञापन---

खेल

‘IPL में 200 रन बनाऊंगा…’ पहले मैच में शतक ठोकने के बाद ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

Ishan Kishan: ईशान किशन ने हैदराबाद की ओर से शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अब आईपीएल में 200 रन बनाने की इच्छा जाहिर की है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 26, 2025 21:50

Ishan Kishan: ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में आईपीएल 2025 का आगाज किया। उन्होंने शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि अब शतकीय पारी खेलने के बाद ईशान किशन का हौसला बुलंद है। ईशान का मानना है कि अगर परिस्थिति बनी तो वह आईपीएल में 200 रन बनाने के लिए भी तैयार हैं।

ईशान किशन का बड़ा बयान

ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जमाया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर हैदराबाद के फैंस का दिल जीत लिया। ईशान ने इसके बाद क्रिक फैंटसी बॉस चैनल को दिए इंटरव्यू में आईपीएल में 200 रनों की पारी खेलने की इच्छा जताई। दरअसल जब ईशान से पूछा गया कि वह आईपीएल में 200 रन बनाने के लिए तैयार हैं तो इस सवाल का ईशान ने जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर परिस्थिति बनीं तो वह 200 रन बनाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 250 और 300 रन बनाने की ख्वाहिश जताई।

---विज्ञापन---

ईशान किशन ने खेली थी यादगार पारी

23 मार्च को खेले गए मुकाबले में ईशान ने हैदराबाद की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए थे। ईशान की शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान 242 रन ही बना सकी।

क्या श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस हासिल करने में सफल रहेंगे?

View Results

डबल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं ईशान

ईशान किशन भारत के लिए वनडे प्रारूप में 200 रनों की पारी खेल चुके हैं। साल 2022 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 131 गेंदों में 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के अपने नाम किए। ईशान की शानदार पारी के दम पर भारत ने ये मुकाबला 227 रनों से जीता था।

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 बड़े बदलाव करने के बाद भी इज्जत नहीं बचा पाया पाकिस्तान, 1-4 से गंवाई सीरीज

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 26, 2025 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें