Hong Kong Sixes 2025: 7 नवंबर से हांगकांग सिक्सेस 2025 का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से शिकस्त दी. अब भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर अगले चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं हांगकांग सिक्सेस में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला कब और किससे होगा? साथ ही आप इस मुकाबले को कब और कहां देख पाएंगे.
भारत ने फिर से पाकिस्तान को रौंदा
एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद हांगकांग सिक्सेस में भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई. मोंग कोक में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए थे. भारत को रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई. उथप्पा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 28 रन बनाए.
जबकि भरत चिपली 13 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों के साथ 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान कार्तिक ने 6 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान की टीम 3 ओवर में एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे. ख्वाजा 18, जबकि अब्दुल 16 रन बनाकर नाबाद थे. इसी बीच बारिश ने खेल में दखल दिया और भारत को DLS मेथड के तहत 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या 5वें टी20 मैच के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? जानें कौन अंदर और कौन बाहर
भारत का दूसरा मुकाबला किससे होगा?
हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए भारत को पाकिस्तान और कुवैत के साथ पूल सी में रखा गया है. पाकिस्तान को रौंदने के बाद अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में कुवैत से भिड़ेगी. भारत और कुवैत के बीच यह मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है, जबकि कुवैत को पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत बनाम कुवैत हांगकांग सिक्सेस 2025 मैच 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6.40 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
IND VS KUW दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, दिनेश कार्तिक (कप्तान), अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल.
कुवैत : अदनान इदरीस, मीत भावसार, बिलाल ताहिर, उस्मान पटेल (विकेटकीपर), यासीन पटेल (कप्तान), मोहम्मद शफीक, रविजा संदारुवान.










