---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप में भारतीय टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, गिल-अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी से हुआ बड़ा करिश्मा!

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सितंबर को एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने कीर्तिमान रच दिया. भारत ने ये करिश्मा शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के दम पर कर दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 24, 2025 22:30

India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 में अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल दिखाया है तो वह अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक ने अब तक भारत के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया और वह एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. अभिषेक और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दमपर टीम इंडिया ने भी बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा कीर्तिमान

भारतीय टीम ने टी-20 एशिया कप में अपने नाम बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. दरअसल भारतीय टीम ने पावर प्ले में अपने नाम सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इस मैच से पहले भारत के नाम टी-20 एशिया कप में पावर प्ले में सबसे ज्यादा 69 रन बनाने का रिकॉर्ड था. लेकिन अब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पावर प्ले में 72 रन बनाए और अपने नाम पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान कर लिया. ये संभव नहीं हो पाता अगर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर करते. गिल ने इस मैच में 19 गेंदों में 29 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

टी-20 एशिया कप में भारत का सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर

72/0 बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2025*

69/0 बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2025

---विज्ञापन---

62/1 बनाम पाकिस्तान, दुबई, 202

अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए. उन्होंने 202.170 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. हालांकि वह इस मैच में रन आउट हो गए और अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पछाड़ दिया, जिनके नाम 14 छक्के थे. अब अभिषेक 15 छक्कों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमका 18 साल का ये बल्लेबाज, टीम इंडिया के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

एक एशिया कप सीजन में सर्वाधिक छक्के (वनडे या टी20 एशिया कप)

15* – अभिषेक शर्मा, 5 पारी (2025)

14 – सनथ जयसूर्या, 5 पारी (2008)

13 – रोहित शर्मा, 5 पारी (2018)

12 – शाहिद अफरीदी, 3 पारी (2010)

12 – रहमानुल्लाह गुरबाज, 5 पारी (2022)

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच शुरू होने से पहले ही घबराए बांग्लादेशी, बदल डाला कप्तान, प्लेइंग 11 में भी हुए 4 बदलाव

First published on: Sep 24, 2025 10:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.