Heather Knight: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। 34 साल की हीथर नाइट ने इंग्लैंड के लिए कई सालों तक कप्तानी संभाली है। साल 2016 में उन्हें कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
Heather Knight to no longer captain England Women going forward.
---विज्ञापन---Thank you for everything, Heather 🤝
— England Cricket (@englandcricket) March 22, 2025
---विज्ञापन---
हालिया कप्तानी खराब रही
नाइट ने इंग्लैंड के लिए साल 2017 में घरेलू विश्व कप जीता। इसके बाद साल 2018 और 2022 में उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को फाइनल तक का सफर तय कराया। लेकिन नाइट की हालिया कप्तानी खराब रही थी। हालांकि अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके संन्यास के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन बोर्ड जल्द ही नाइट के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा।
नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी। टीम को लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
नाइट के संन्यास के बाद इंग्लैंड महिला टीम की ईसीबी प्रबंध निदेशक और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कॉनर ने कहा कि हीथर इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान के रूप में एक शानदार लीडर रही हैं। उन्होंने मैदान के बाहर एक रोल मॉडल के रूप में टीम का नेतृत्व किया है।
करियर पर एक नजर
हीथर नाइट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच में 970 रन बनाए हैं। वहीं 149 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 4037 रन निकले हैं। वहीं 129 टी-20 मैच में उन्होंने 25.83 की औसत के साथ 2222 रन बनाए हैं।