Hayley Jensen Announces Retirement: न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेले जेनसन ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने 11 साल के क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 5 आईसीसी टूर्नामेंट खेले थे। जेनसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में खेला था, इस दौरान 32 वर्षीय खिलाड़ी ने खेल से संन्यास लेने का सही समय तय किया था।
ऐसा रहा 11 साल का इंटरनेशनल करियर
अपने 11 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में हेले जेनसन ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए 35 वनडे और 53 टी20 मैच खेले थे। वनडे में बल्लेबाजी करते हुए हेले ने 296 रन और गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाए थे। हेले के बल्ले से एकमात्र अर्धशतक वनडे फॉर्मेट में आया था। इसके अलावा टी20 में बल्लेबाजी करते हुए हेले ने 188 रन और गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट चटकाए थे।
New Zealand all-rounder calls time on international career
Hayley Jensen retires from international cricket having represented New Zealand at five ICC tournaments.New Zealand all-rounder Hayley Jensen has retired from international cricket with immediate effect. pic.twitter.com/F1EYpU5Dod
---विज्ञापन---— Cricable (@cricable1) May 23, 2025
साल 2020 में किया था करियर का बेस्ट प्रदर्शन
हेले जेनसन के करियर का बेस्ट प्रदर्शन साल 2020 में आया था। जब उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच में 3 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे।
New Zealand allrounder Hayley Jensen has announced her retirement from international cricket after an 11-year career https://t.co/gQpl2FTykz pic.twitter.com/XMzQO4POB5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 23, 2025
संन्यास लेकर क्या बोलीं जेनसन
आईसीसी के अनुसार जेनसन ने कहा “जब मैं 10 साल का थी, तब मैं अपना पहला क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर घर आई थी और तब से मुझे पता था कि मैं व्हाइट फर्न बनना चाहती हूं। उस सपने को जीने का मौका मिलना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।”
ये भी पढ़ें:- ENG vs ZIM: जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ को पछाड़कर बन गए नंबर-1