South Africa vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत हासिल की। मैच में अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी निराश दिखे। जिसके बाद उनका बड़ा बयान भी सामने आया और उन्होंने हार का कारण भी बताया।
अफगानिस्तान से कहां हुई चूक?
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने हार के बाद बताया कि, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी करते समय हम काफी अच्छे नहीं थे। दूसरी पारी में पिच उनकी मदद कर रही थी, लेकिन हमने पहले 20 ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। मुझे लगता है कि आज टॉस अहम था, इस पिच पर कई दरारें थीं। यह कराची की आम पिच नहीं थी। हालांकि उनके गेंदबाजों ने अनुशासित लंबाई में गेंदबाजी की। मेरी उम्मीद थी कि हम अच्छा खेलेंगे, हमने बहुत कुछ हासिल किया है और हमारे पास हर जगह लड़ने की क्षमता है।”
आगे उन्होंने कहा कि, “हमारे पास कुछ अहम मैच बचे हैं, हम आज के खेल को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। रहमत शाह ने वास्तव में अच्छा खेला, यह मुश्किल समय में एक अच्छी पारी थी। हम सकारात्मकता को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगे, हमारे पास अभी भी अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका है।”
Afghanistan captain Hashmatullah Shahidi hopes the country can host other international teams soon https://t.co/YEORlOr87X pic.twitter.com/Y3LwNYQE7S
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका की धमाकेदार शुरुआत, अफगानिस्तान को 107 रन से हराया
साउथ अफ्रीका ने 107 रन से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रेयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 103 रनों की पारी खेली थी। रिकेल्टन ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया था। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 58, वैन डेर डुसेन ने 52 और एडेन मारक्रम ने 52 पन बनाए थे।
Ryan Rickelton anchored South Africa’s innings with a brilliant century and wins the @aramco POTM Award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Kostciz7Au
— ICC (@ICC) February 21, 2025
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर ही ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 90 रन की पारी खेली थी। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाड़ा ने 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों फूट फूट कर रोया पाकिस्तानी खिलाड़ी? जानें वजह