---विज्ञापन---

खेल

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ हैरी ब्रूक, इस फैसले पर जताई असहमति

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के चलते हैरी ब्रूक को गौतम गंभीर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था। जिस पर ब्रूक ने अहसमति जताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 6, 2025 12:30
harry brook-gautam gambhir
harry brook-gautam gambhir

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अब टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। इस सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। आखिरी मैच ओवल में खेला गया था, इस मैच में 3 शतक देखने को मिले थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रूक तो टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया था। वहीं इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के चलते हैरी ब्रूक को दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिलाड़ी चुना गया था और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना था। हालांकि ब्रूक ने गंभीर के इस फैसले पर असहमति जताई है।

---विज्ञापन---

प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने पर क्या बोले हैरी ब्रूक?

हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने को खारिज कर दिया और ब्रूक का मानना है कि यह सम्मान जो रूट को मिलना चाहिए था। ब्रूक ने कहा, “मैंने जो रूट जितने रन नहीं बनाए , इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द समर होना चाहिए। वह कई सालों से मैन ऑफ द समर रहे हैं।”

जो रूट ने इस सीरीज में 537 रन बनाए थे और वे इंग्लैंड की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भी जो रूट के बल्ले से शतक निकला था।

---विज्ञापन---

वहीं हैरी ब्रूक का प्रदर्शन भी इस सीरीज में कमाल का रहा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 53.44 की औसत से 481 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे। आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने ओवल के मैदान पर 111 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उनकी टीम जीत नहीं पाई थी। आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से शिकस्त दी थी। हैरी ब्रूक के अलावा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:-इंग्लैंड से भारत लौटते ही कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

First published on: Aug 06, 2025 12:30 PM

संबंधित खबरें