IPL 2025 MI vs KKR: आईपीएल 2025 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस ने सीजन-18 की अपनी पहली जीत हासिल की है। इस मैच में मुंबई की गेंदबाजी काफी शानदार देखने को मिली। वहीं सीजन-18 की पहली जीत के बाद के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के स्काउट्स को लेकर बड़ी बात कही है।
जीत के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
केकेआर के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा “घरेलू मैदान पर जीतना बहुत अच्छा होता है। मैच में सभी ने एकजुट होकर खेला और अपना-अपना योगदान दिया और इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं है। यहां और वहां से एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है। हमारी टीम में हम जिन खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं, उनके साथ यह काफी हद तक सुलझा हुआ है।”
Hardik Pandya had the audacity to say “Mumbai Indians buy big names” after seeing this franchise churn out gems every season.. Even though he himself was a rare find of MI😭#MIvKKRpic.twitter.com/Sh9xqNMjOJ
— Aashish🔰 (@Aashish_Shukla7) March 31, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Points Table: जीत के साथ मुंबई इंडियंस की बल्ले-बल्ले, वानखेड़े में हारकर औंधे मुंह गिरी केकेआर
आगे हार्दिक ने कहा “हमने सोचा कि अश्विनी आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह विकेट चटका सकते हैं। हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उसके पास लेट स्विंग है, उसका एक्शन अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का है। जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। ऐसे खिलाड़ियों को चुनने के लिए सभी मुंबई इंडियंस स्काउट्स का धन्यवाद और ऐसे शानदार खिलाड़ी उनकी वजह से ही मिलते हैं।”
Hardik Pandya said, “our scouts find all these talents travelling across the country”. pic.twitter.com/TcrdatHQCG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2025
मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीता मैच
इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी बेहद खराब देखने को मिली। मैच में केकेआर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई थी। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद मुंबई ने इस मैच को 2 विकेट खोकर 12.5 ओवर में जीत लिया था। मुंबई की तरफ से मैच में रेयान रिकल्टन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा अजिंक्य रहाणे का गुस्सा, कही ये बड़ी बात