---विज्ञापन---

खेल

हार्दिक पांड्या ने रच दिया इतिहास, सोशल मीडिया की इस जंग में विराट कोहली को पछाड़ा

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक खास मामले में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 12, 2025 12:43
Hardik Pandya Virat Kohli

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद इतिहास रच दिया है, जहां अब उनकी एक पोस्ट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। हार्दिक ने चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उनकी इस पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला, जहां सिर्फ छह मिनट में ही एक मिलियन (दस लाख) लाइक्स आ गए। यह भारत में लाइक्स का एक नया रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया के किंग विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

टूट गया विराट का रिकॉर्ड

विराट ने पिछले साल टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तिरंगे के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उनकी इस पोस्ट पर सात मिनट में एक मिलियन लाइक्स आ गए थे। इसके अलावा आरसीबी के पहली बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने पर भी विराट ने पोस्ट शेयर की थी, जिस पर नौ मिनट में एक मिलियन लाइक्स आए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karthik DP (@thedailydpk)

हार्दिक के फॉलोवर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हार्दिक के सोशल मीडिया आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। हार्दिक ने यहां एक महीने के अंदर 14.1 लाख नए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हासिल किए हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘एक्स’ पर 43,000 से ज्यादा जबकि फेसबुक पर 40,000 से फॉलोअर्स भी जोड़े हैं।

विराट का भी बढ़ा कद 

बात करें विराट की तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर थे। टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। विराट के पिछले एक महीने में ‘एक्स’ पर 3.1 लाख नए फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर 3.9 लाख और फेसबुक पर 32,400 नए फॉलोअर्स जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की वजह से टला रोहित शर्मा का संन्यास! भारतीय कप्तान को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 12, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें