IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल 2025 में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा है और इन दिनों काफी चर्चा का विषय भी बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान भज्जी ने जोफ्रा आर्चर के रंग को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर काफी बवाल भी मचा था। वहीं अब हिंदी कमेंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। जिनमें से एक रिएक्शन पर हरभजन सिंह ने फीडबैक दिया है।
हरभजन सिंह ने अपनी कमेंट्री पर दिया जवाब
सोशल मीडिया पर एक यूजर का हिंदी कमेंट्री को लेकर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें यूजर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा “हिंदी कमेंट्री एक समय में जानकारी से भरी होती थी, लेकिन अब इसमें हंसी-मजाक, शेरो-शायरी ज्यादा होने लगी है।” यूजर ने कहा “मैं किसी कमेंटेटर को गलत नहीं बता रहा हूं आप सब लीजेंड हैं और हमसे से ज्यादा क्रिकेट के बारे में जानते हैं तो आपसे निवेदन है हिंदी कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा भी बताए, जिससे आने वाले पीढ़ी को क्रिकेट के बारे में कुछ सीखने को मिले।”
Finally someone said it. 💯
Take note @StarSportsIndia @JioHotstar @BCCI pic.twitter.com/JxoZJeK9oC
---विज्ञापन---— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 25, 2025
ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की Playing 11 से 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? मैच विनर की एंट्री लगभग तय!
अब यूजर की इस वीडियो पर हरभजन सिंह ने अपना फीडबैक दिया है। इस वीडियो को रिशेयर करते हुए भज्जी ने लिखा “इनपुट के लिए धन्यवाद। हम इस पर काम करेंगे।”
Thank you for the input . We will work on it 🙏🎙️ https://t.co/tk4m2km6Ga
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 25, 2025
RR vs KKR के बीच आज होगी भिड़ंत
आज आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपनी-अपनी पहली जीत की तलाश है। राजस्थान को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: 34 ओवर तक मैच से रहा बाहर, फिर ऐसे पंजाब के इस खिलाड़ी ने लिखी जीत की कहानी