Harbhajan Singh On MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका जबरदस्त फैन बेस है। महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसे ही नाम हैं, जिनको लेकर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इसी क्रेज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे बवाल खड़ा हो गया है। उनके इस बयान ने एक बहस को भी जन्म दिया है।
हरभजन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच के दौरान ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर धोनी को लेकर कहा, ‘वह तब तक खेल सकते हैं, जब तक वह खेलना चाहते हैं। अगर यह मेरी टीम होती, तो मैं अलग फैसला लेता। फैंस चाहते हैं कि वह खेलना जारी रखें। अगर किसी खिलाड़ी के पास असली फैंस हैं, तो वो सिर्फ धोनी हैं। बाकी तो सब पेड हैं। बाकी के जो नंबर आप इधर-उधर देखते हो, उनको छोड़िए। उस पर कभी और चर्चा करेंगे।’
इस पैनल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी मौजूद थे। वो हरभजन सिंह के बयान को सुनकर हंस पड़े और कहा कि उन्हें इतना भी सच नहीं बोलना था। इस पर हरभजन ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब देते हुए कहा कि किसी को तो बोलना ही था।
harbhajan singhin-directly Targeted Virat fans? as Paid instagram fans#chinnaswamystadium #RcbvsKkr pic.twitter.com/KYZygETjbP
---विज्ञापन---— 👑 King Kohli Fan Page (@Hracingchannel) May 17, 2025
एक नजर फैन्स के रिएक्शंस पर-
Delete kr
Teri video Dhobi fans use kr rhe hai Virat ko troll krne ke liye— tuktuk dhobi son (@itsDakss) May 17, 2025
Jealousy 🤣
— King kohli 🥹🫶{Juhi} (@ShamshaSyeda) May 18, 2025
Is this Harbhajan is same guy crying with Yuvraj couple of yrs ago Dhoni kick him out in team (Dhood main makhi ki tera) ab chaatayi chaal rehi hain
— RCB 18 (@amarbirsingh634) May 17, 2025
yaar in baccho tak ye baat pahucha do koi!! paidgrams😂😂😂
— Doraemon (@babyastronauttt) May 17, 2025
Bhaji u have lost respect kitne million paid honge, aor ye punjabi ki punjabi se sath jalan khatam nahi hoti burnol chahe khatam ho jaye
— Mask Boy (@BoyPprinj00) May 18, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बम से उड़ाने की धमकियों के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच, पुलिस ने किया बड़ा ऐलान
रद्द हो गया RCB-KKR के बीच मैच
बता दें कि विराट के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कई फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। यहां सभी फैंस ने बेंगलुरु-कोलकाता मुकाबले के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम को सफेद समुद्र में बदलने का संकल्प लिया। हालांकि फैंस की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया और यह मैच बिना किसी टॉस के ही रद्द हो गया।
आरसीबी के प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बाहर आए। प्रशंसकों ने एक अभियान चलाया और विराट कोहली के टेस्ट करियर का जश्न मनाने के लिए आरसीबी बनाम केकेआर के मुकाबले के दौरान चिन्नास्वामी को सफेद समुद्र में बदलने का संकल्प लिया। कोहली को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम में आए। दुर्भाग्य से, वे विराट कोहली को खेलते हुए नहीं देख पाए क्योंकि मैच बारिश के कारण धुल गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है राजस्थान, ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड