Ajay Ratra Birthday: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा ने आज (13 दिसंबर) 43 साल के हो गए हैं। उन्होंने 19 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके नाम कीपर के रूप में सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उनका इंटरनेशनल करियर मात्र 18 मैच के बाद खत्म हो गया था।
बनाया था ये रिकॉर्ड
अजय रात्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में छह टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेलें हैं। वो भारत की तरफ से टेस्ट में विदेश में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 2002 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में यह कारनामा किया था।
Extending the series of AJAY RATRA BEHIND THE STUMPS- WK Drills- Footwork Keeping Up- Leg side. #ajayratra #coach #ajayratrabehindthestumps #wkdrills #footwork #legside #keepingup #ysce @YSCEC pic.twitter.com/slzSGydTyA
---विज्ञापन---— Ajay Ratra (@ajratra) December 22, 2018
इस ऐतिहासिक शतक को बनाने के बाद वो केवल तीन ही टेस्ट मैच खेल सके थे और चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो कभी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके थे। उनका टेस्ट करियर सिर्फ 5 महीने ही चला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू अप्रैल 2002 में किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2002 में खेला था।
कुछ ऐसा रहा है वनडे करियर
अगर अजय रात्रा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 12 मैच खेले हैं। हालांकि वनडे में वो एक भी फिफ्टी नहीं बना सके। उनका वनडे करियर भी 7 महीने चला था। जनवरी 2002 में उनका डेब्यू हुआ था। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2002 में खेला था। टीम से बाहर होने के समय उनकी उम्र 20 से 21 साल के बीच थी। इसके बाद वो कभी कमबैक नहीं कर पाए। टीम इंडिया ने इसके बाद पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को मौका दिया था।
National selectors on duty, North Zone selector Ajay Ratra watching the Ranji game between Delhi vs Assam @BCCI #RanjiTrophy pic.twitter.com/pAJfZvDr4Z
— vipul kashyap (@kashyapvipul) October 28, 2024
खेले हैं 99 फर्स्ट क्लास मैच
घरेलू क्रिकेट में वो हरियाणा की तरफ से खेलते थे। उन्होंने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 4029 रन बनाए हैं। उनके नाम 233 कैच व 27 स्टपिंग भी हैं। वहीं, हीं 89 लिस्ट ए मैच में 1381 रन बनाए हैं। वो असम के मुख्य कोच भी हैं। इस समय अजय रात्रा चयन समिति के सदस्य हैं। वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी काम चुके हैं। उन्होंने ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत जैसे भारत के विकेटकीपरों के साथ भी काम किया है।