---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026 ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने किया बड़ा बदलाव, नए अवतार में नजर आएगी गिल ‘ब्रिगेड’

IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ बदलाव किया है. 2022 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम को नया प्रिंसपलस्पॉन्सर मिला है. यानी आगामी सीजन में शुभमन गिल की टीम नई जर्सी में नजर आएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 13, 2025 15:17
Gujarat Titans
Gujarat Titans

Gujarat Titans New Principal Sponsor: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में होनी है. इससे पहले सभी 10 टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच 2022 आईपीएल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने एक बड़ा बदलाव किया है. गुजरात फ्रेंचाइजी को नया प्रिंसपल जर्सी स्पॉन्सर मिला है. यानी आगामी सीजन में शुभमन गिल की टीम नई जर्सी में नजर आएगी.

गुजरात फ्रेंचाइजी को मिला नया प्रिंसपल स्पॉन्सर

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 के लिए ‘बिड़ला एस्टेट्स’ का अपना नया मुख्य प्रायोजक बनाया है. बिड़ला एस्टेट्स, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (ABREL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. गुजरात टाइटंस के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने भी कंपनी के साथ इस साझेदारी को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की और कहा “हमें विश्वास और उत्कृष्टता के पर्याय, बिरला एस्टेट्स, का हमारे नए प्रमुख प्रायोजक के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही हैं.”

---विज्ञापन---

बिड़ला एस्टेट्स के एमडी और सीईओ के. टी. जितेंद्रन ने कहा, “बिड़ला एस्टेट्स में हमारा उद्देश्य ऐसे मील के पत्थर बनाना है जो जीवन को प्रेरित करें. आईपीएल की सबसे ऊर्जावान और दूरदर्शी टीमों में से एक, गुजरात टाइटंस के साथ यह साझेदारी हमारे उत्कृष्टता, नवाचार और समुदाय के मूल दर्शन के बिल्कुल अनुरूप है.” उन्होंने इस डील को को “भारत और उसके विदेशी लाखों फैंस” से जुड़ने का एक अवसर बताया है.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के लगातार नजरअंदाज होने पर कप्तान शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कभी-कभार यह बड़ा मुश्किल…

Dream11 से टूट चुका है नाता

इससे पहले फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ऑफिशियल प्रिंसिपल जर्सी स्पॉन्सर थी. हालांकि, भारत सरकार के नए “ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025” के बाद रियल मनी गेम्स को बैन कर दिया गया. इसके चलते ड्रीम11 को फ्री-टू-प्ले मॉडल अपनाना पड़ा. इसी कारण कंपनी को बीसीसीआई और गुजरात फ्रेंचाइजी दोनों से अपना करार समाप्त करना पड़ा.

इससे पहले ‘एथर एनर्जी’ साल 2022 से गुजरात फ्रेंचाइजी का मुख्य प्रयोजक था. वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- अब नेपाल में खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, IPL 2026 से पहले लिया बड़ा फैसला

First published on: Nov 13, 2025 03:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.