GT vs MI: 29 मार्च को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जबकि मेजबान गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की। गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से जीटी ने बड़ा स्कोर बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को मुकाबला गंवाना पड़ा।
जीटी ने बनाए थे 196 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने जीटी को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े थे। सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए थे, जबकि शुभमन गिल ने 27 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली।
इस पारी की बदौलत वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। इसके अलावा जोस बटलर ने भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 24 गेंदों में 39 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज खासा कमाल नहीं कर सका।
Terrific delivery, ft. Mohammed Siraj \|/
The pacer cleans up Rohit Sharma to give #GT a strong start 👏
Updates ▶ https://t.co/lDF4SwmX6j #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans | @mdsirajofficial pic.twitter.com/ANs0MiRwDK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
मुंबई ने गंवाया मुकाबला
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की। रोहित 8 रन बनाकर चलते बने। लेकिन उन्होंने इस मैच में आईपीएल में 600वां चौका भी जड़ा। वहीं रियान ने भी निराश किया। उन्होंने 9 गेंदों में 6 रन बनाए थे। नंबर 3 पर तिलक वर्मा ने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा रॉबिन मिंज टीम के लिए कमाल नहीं कर सके। वह 6 गेंदों में 3 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बन गए। वहीं मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था। 20 ओवर के बाद मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। गुजरात ने मुकाबला 36 रनों से अपने नाम कर लिया।