GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं, जबकि गुजरात की बागडोर शुभमन गिल के हाथों में है। यह दोनों टीमों का आईपीएल 2025 में पहला मैच होगा इसलिए दोनों ही जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। आइए मैच से पहले जानते हैं कि आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
गुजरात ने जीते हैं तीन मुकाबले
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है, जहां टीम ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है।
Prabhsimran and Priyansh Arya as openers🥶✨️ pic.twitter.com/mFIktJNnsa
---विज्ञापन---— PBKS Champ (@PBKSChamp) March 24, 2025
आखिरी मैच में पंजाब ने दर्ज की थी जीत
पिछले सीजन जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब पंजाब किंग्स ने शानदार जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी। शशांक ने उस मैच में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिससे पंजाब ने मुकाबले को अपने नाम किया था।
गुजरात ने एक बार जीता है खिताब
गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही है, हालांकि वह 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रही है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 के फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था, लेकिन तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था।
IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर, अनुज रावत, जॉस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र, जेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, जयंत यादव, कागिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे।