GT vs PBKS Dream Team: आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे ही मैच में टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला। हालांकि, हर किसी की निगाहें पंजाब किंग्स के पहले मैच पर टिकी हुई हैं। पंजाब की टीम कागज पर बेहद ताकतवर नजर आ रही है। स्टार खिलाड़ियों की पंजाब के खेमे में भरमार है। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात के पास भी दमदार प्लेयर्स की फौज है। हालांकि, आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अपनी ड्रीम टीम में किन ग्यारह खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। आइए आपकी इस समस्या का हल कर देते हैं और उन 11 प्लेयर्स के नाम बताते हैं जो आपकी किस्मत को पलटने का दमखम रखते हैं।
जोस इज द बेस्ट
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। बटलर का बल्ला हमेशा ही आईपीएल में जमकर चला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए वैसे भी स्वर्ग मानी जाती है। ऐसे में बटलर बल्ले और कीपिंग दोनों से धमाल सकते हैं।
ये बल्लेबाज देंगे भर-भरकर प्वाइंट्स
गुजरात और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच में बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। गिल का बल्ला अहमदाबाद के मैदान पर जमकर बोलता है। होम ग्राउंड होने की वजह से गुजरात के कप्तान आपको ढेरों प्वाइंट्स दे सकते हैं। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर अपने करियर की सबसे बढ़िया फॉर्म से गुजर रहे हैं। अय्यर का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में भी कमाल का रहा था। वहीं, शशांक सिंह ने पिछले सीजन हर किसी को अपनी काबिलियत से परिचित कराया था।
⚠️ Bowlers, look away! 😌#ShreyasIyer #PunjabKings #IPL2025 pic.twitter.com/2Apruk5Lul
---विज्ञापन---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 24, 2025
इन तीन ऑलराउंडर पर दांव खेलना होगा सही
ऑलराउंडर में ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और मार्कस स्टोइनिस आपकी टीम में हर हाल में होने चाहिए। मैक्सवेल अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। इसके साथ ही मैक्सवेल बीच के ओवर्स में विकेट चटकाने की काबिलियत भी रखते हैं। यानसन गेंद से कहर बरपाएंगे, तो अंतिम ओवरों में बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। स्टोइनिस मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे और गेंद से भी विकेट निकाल सकते हैं। स्टोइनिस कप्तान के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होंगे।
Durability wins championships, on the field and beyond! 💪
We are thilled to continue our partnership with Astral Pipes as our Associate Partner! 🤝#AavaDe | @AstralPipes pic.twitter.com/gaUM1qy3xx
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 24, 2025
चार गेंदबाज रहेंगे सबसे दमदार
गुजरात बनाम पंजाब मैच में राशिद खान, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और युजवेंद्र चहल सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। राशिद अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपा रहते हैं। अर्शदीप पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बॉलिंग करेंगे, तो हर विकेट के साथ आपको अच्छे प्वाइंट्स देकर जाएंगे। रबाडा और युजवेंद्र चहल विश्व स्तरीय बॉलर हैं, तो इनको आप अपनी टीम में शामिल ना करने की भूल नहीं कर सकते हैं। चहल को ग्रैंड लीग टीम में आप कप्तान भी बना सकते हैं, क्योंकि वह भी अंतिम ओवरों में बॉलिंग करते हुए दिखाई देंगे।
GT vs PBKS Dream Team
विकेटकीपर – जोस बटलर
बल्लेबाज- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान)
गेंदबाज- राशिद खान, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल