---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 GT vs MI: एलिमिनेटर मुकाबले में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा फायदा?

GT vs MI Eliminator: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। एक नजर डालते हैं इस मैच के वेदर अपडेट पर।

Author Published By : Mohan Kumar Updated: May 30, 2025 11:29
MI vs GT

GT vs MI Eliminator Match: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच में जो भी हारेगा, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है और 14 में से नौ मैच जीते हैं। टीम क्वालिफायर-1 खेलने की मजबूत दावेदार दिख रही थी, लेकिन वह अपने आखिरी दो लीग मैच हार गई, जिसकी वजह से उसे एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा रहा है।

बात करें मुंबई की तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम ने जल्द शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों को एलिमिनेटर में कुछ अहम खिलाड़ियों की कमी खलेगी जो नेशनल ड्यूटी की वजह से स्वदेश लौट गए हैं। टाइटंस को कगीसो रबाडा और जोस बटलर की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जबकि मुंबई को रयान रिकलटन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश की कमी खलेगी। एक नजर डालते हैं मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच के वेदर अपडेट पर-

---विज्ञापन---

बारिश की संभावना बेहद कम

चंडीगढ़ में मौसम थोड़ा क्लाउडी रहेगा, जहां बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, मैच के समय भारी बारिश होने की संभावना बहुत कम है। अगर हल्की बारिश भी होती है, तो भी मैच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मैच को पूरा 40 ओवर का मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। एक्यूवेदर के अनुसार, मुल्लांपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।


यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस की आई आफत, दो खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई टेंशन

बारिश बनी विलेन तो किसे मिलेगा फायदा?

यह मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ा तो इस सूरत में मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। आईपीएल के नियम के अनुसार, अगर एलिमिनेटर मैच रद्द हो जाता है तो पॉइंट्स टेबल में आगे रहने वाली टीम अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। बेंगलुरु ने टॉप-2 में रहकर लीग स्टेज खत्म कर दिया था, जबकि मुंबई चौथे नंबर पर रही थी।

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएट्जी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, दासुन शनाका, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, चैरिथ असलंका, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार, कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, रॉबिन मिंज, अर्जुन तेंदुलकर, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, मुजीब उर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉप्ली।

यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का की तरफ किया खास इशारा, VIDEO वायरल

First published on: May 30, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें