Glenn Maxwell: मंगलवार 8 अप्रैल को आईपीएल 2025 का कारवां चंडीगढ़ पहुंचा था, जहां पर पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 18 रनों से अपने नाम कर लिया और 2 अंक भी हासिल करते हुए प्लेऑफ के लिए अपने दावा मजबूत कर लिया। हालांकि मैच के बाद पंजाब के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना लगाया गया। उनके ऊपर बीसीसीआई ने सख्त एक्शन लिया है।
ग्लेन मैक्सवेल पर कड़ा एक्शन
आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ग्लेन मैक्सवेल पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये फैसला बीसीसीआई की ओर से लिया गया है। साथ ही मैक्सवेल को नियम का उल्लंघन करने पर एक डिमेरिट अंक भी मिला है। आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया है कि ग्लेन मैक्सवेल ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को भी स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ऐसा रहा है प्रदर्शन
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में अब तक खासा कमाल नहीं दिखा सके हैं। पंजाब ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें अपने खेमे में शामिल किया उस उम्मीद पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार खरा नहीं उतर सका। अब तक खेले गए 4 मैच में वह फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 31 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। पंजाब को आने वाले मैचों में मैक्सी से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं।
पंजाब ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए थे। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए। लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था।