SA20 League 2025: दक्षिण अफ्रीका में इस समय SA20 लीग हो रही है। ये लीग का तीसरा सीजन है। इसमें आईपीएल की भी फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं। इसी कड़ी में जोबर्ग सुपर किंग्स को सीजन के बीच में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। गेराल्ड कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी नेशनल टीम में शामिल किए जाने का बड़े दावेदार हैं। इस चोट की वजह से जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ साथ साउथ अफ्रीका की भी मुश्किल बढ़ गई हैं।
साउथ अफ्रीका टीम की बढ़ी मुश्किलें
दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कोएट्जी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया था। लेकिन टीम को उस समय झटका लगा जब उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि उनकी जगह पर गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया जा सका है। लेकिन हैमस्ट्रिंग समस्या के कारण वो आईसीसी टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं।
🚨 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 : Joburg Super Kings fast bowler Gerald Coetzee has sustained a left hamstring strain and therefore will take no further part in Betway SA20. He will undergo further medical assessments and rehabilitation.
---विज्ञापन---Sending all the positive vibes and wishing him a speedy… pic.twitter.com/YBiwhOzp6G
— Joburg Super Kings (@JSKSA20) January 19, 2025
अगर कोएट्जी जल्दी ही फिट हो जाते हैं, तो उनके पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल हो सकते है। अगर वे उपलब्ध नहीं होते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश और ओटनील बार्टमैन जैसे होनहार तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है।
फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान
फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा, “जोबर्ग सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी के बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है इसलिए वह SA20 2025 में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गेराल्ड ने आखिरी बार 14 जनवरी को डरबन के सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था।” जोबर्ग सुपर किंग्स के बयान में आगे बताया गया कि तेज गेंदबाज को रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ेगा। उनकी वापसी को लेकर फ्रेंचाइजी ने कोई बयान नहीं दिया है।
गुजरात टाइटंस के लिए भी खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
गेराल्ड कोएट्जी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। फ्रेंचाइजी ने पिछले नवंबर में आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।