---विज्ञापन---

खेल

विश्व कप 2011 से लगभग बाहर थे युवराज सिंह, क्या चाहते थे धोनी? पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व विश्व चैंपियन कोच गैरी कर्स्टन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप 2011 के लिए युवराज सिंह को टीम इंडिया में चुनना उतना आसान नहीं था। वे लगभग टीम से बाहर ही थे, लेकिन धोनी उनको टीम में चाहते थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 19, 2025 09:04
yuvraj singh
yuvraj singh

World Cup 2011 Yuvraj Singh: टीम इंडिया ने 14 साल पहले वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस टूर्नामेंट में दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। युवराज ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था, लेकिन अब उस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच रहे गैरी कर्स्टन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि युवराज का वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चयन उतना आसान नहीं रहा था वे लगभग टीम से बाहर ही थे।

युवराज सिंह को टीम में चाहते थे कप्तान धोनी

रेडिफ.कॉम से बातचीत करते हुए टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि “युवराज सिंह का वर्ल्ड कप 2011 के लिए टीम में चयन उतना आसान नहीं था। 15 खिलाड़ियों को चुनने के लिए सेलेक्टर्स के बीच काफी बहस हुई थी। शुक्र है हमने युवराज को टीम में चुना। मैं हमेशा से युवराज का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूँ। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे, जैसे कभी-कभी वह मुझे बहुत परेशान कर देते थे, लेकिन मैं उनसे प्यार करता था। वह अच्छे खिलाड़ी थे।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने बताया कि मैं और धोनी हम दोनों ही युवराज सिंह को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चाहते थे। क्योंकि उनके पास काफी अनुभव था, जो हमने देखा भी और अंत में हम खिताब भी जीत गए।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे युवराज सिंह

वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए थे। इसके अलावा बात अगर उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की करें तो युवी ने गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल के बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें:- शुभमन की कप्तानी पर तोड़ी गुरु गैरी ने चुप्पी, धोनी बनने के लिए करना होगा बस एक काम!

First published on: Jul 19, 2025 09:04 AM

संबंधित खबरें