---विज्ञापन---

खेल

शुभमन की कप्तानी पर तोड़ी गुरु गैरी ने चुप्पी, धोनी बनने के लिए करना होगा बस एक काम!

Shubman Gill: शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान चुने गए थे। गिल की कप्तानी पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्टन ने अपनी राय रखी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 18, 2025 21:06

Shubman Gill: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। गिल ने अब तक खेले गए 3 मैच में अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। लेकिन कप्तानी में वह खासा प्रभावित नहीं कर सके। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले गए 3 मैच में केवल 1 ही मुकाबला अपने नाम कर पाई है। जबकि 2 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब गिल की कप्तानी पर पूर्व भारतीय हेड कोच गैरी कर्स्टन ने चुप्पी तोड़ी है।

---विज्ञापन---

गिल की कप्तानी पर गैरी ने क्या कहा?

गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि के पूर्व विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन ने गिल के बारे में अपनी राय दी है। अभी तो शुरुआती दिन हैं। मुझे लगता है कि उनमें अपार क्षमता है। कप्तानी में आपको कई चीज़ें एक साथ रखनी होती हैं। वह खेल में एक बेहतरीन विचारक हैं। वह खुद भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन आपको कई चीजे सही करनी होती हैं। और मुझे लगता है कि मैन मैनेजमेंट भी किसी भी कप्तान की तरह ही काम करेगा।

गैरी ने भारत को 28 साल बाद वनडे विश्व कप जिताया था। तब भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। उन्होंने धोनी के साथ मिलकर कई वर्षों तक भारतीय टीम के लिए काम किया है। कर्स्टन ने सुझाव दिया कि गिल धोनी से एक गुण सीख सकते हैं। धोनी एक अविश्वसनीय मैन-मैनेजर थे। अगर वह अपनी नेतृत्व क्षमता के इस पहलू को पूरी तरह से निखार पाते हैं, तो मुझे लगता है कि उनमें भारत के लिए एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं।

---विज्ञापन---

गौतम गंभीर पर भी बोले पूर्व कोच

गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी गैरी ने बात करते हुए कहा कि मैं गौतम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें वह समर्थन मिल रहा है जिसकी उन्हें जरूरत है और खिलाड़ी, यदि अभी तक नहीं, तो उनके प्रति गर्मजोशी दिखाने लगे हैं और समझने लगे हैं कि वह किस तरह से काम करना चाहते हैं और क्या वह टीम के लिए मूल्य जोड़ सकते हैं।

First published on: Jul 18, 2025 06:55 PM

संबंधित खबरें