Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट इस समय मुश्किल हालातों से गुजर रही है। टीम को एक के बाद एक लगातार हार झेलनी पड़ी है। टीम की हालत सुधारने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था। वो कर्स्टन ही थे, जिन्होंने अपनी कोचिंग में 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया था, जहां टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद खिताब जीता।
हालांकि पाक टीम को कर्स्टन को कोच बनाने का कोई फायदा नहीं हुआ। टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी टीम से हार मिली, जिससे उसका बोरिया-बिस्तर पहले राउंड में ही बंध गया। कर्स्टन को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा दावा किया है।
‘पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल बड़ी बात होगी’
बासित अली ने कहा है कि पाकिस्तान देश में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच गैरी कर्स्टन को बर्खास्त कर देगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो यह उनके लिए बड़ी बात होगी।
IND vs BAN: क्या बिना खेले ही बाहर हो जाएंगे सरफराज खान? कानपुर टेस्ट में नहीं बनती दिख रही जगह
Pakistan’s head coach Gary Kirsten pointing out Shaheen Afridi’s workload and yet allowing him to bowl 10 overs in every match in Champions Cup is as ironic as it can get.
If a head coach cannot stop a player from playing a domestic tournament, he shouldn’t be speaking either!… pic.twitter.com/QAZwtSR49l
— kamil khan (@13kamilkhan) September 22, 2024
गैरी PCB की राजनीति में भी कदम रख चुके हैं- बासित
उन्होंने कहा, ‘गैरी कर्स्टन चैंपियंस ट्रॉफी तक छोटे फॉर्मेट में कोचिंग स्टाफ के प्रमुख होंगे। टूर्नामेंट के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता है तो यह उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। गैरी पीसीबी की राजनीति में भी कदम रख चुके हैं लेकिन सफल नहीं होंगे।’
कर्स्टन इस समय चल रहे चैंपियंस वन-डे कप के लिए पाकिस्तान में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास सभी फॉर्मेट में सफलता हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रतिभा है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे और सभी फॉर्मेट में मैच जीते। खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन एक सही प्रोसेस की जरूरत है। हम अभी खेल के इसी पहलू पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ें:- महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 4 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार