---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के घर हुई चोरी, संपत्ति को भी पहुंचाया गया नुकसान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के लोनावाला स्थित बंगले में चोरी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं चोरों ने बंगले के अंदर की संपत्ति को भई नुकसान पहुंचाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 19, 2025 11:12
Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

Mohammad Azharuddin: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के लोनावाला स्थित बंगले में चोरी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं चोरों ने बंगले के अंदर की संपत्ति को भई नुकसान पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक चोरों इस घटना को अंजाम 7 से 18 जुलाई के बीच दिया है, क्योंकि तब बंगला खाली था।

पुलिस का बयान आया सामने

पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंगले के पीछे की दीवार पर लगी जाली को बदमाशों ने काटा और फिर वे बंगले के अंदर घुसे। बदमाश पहले पहली मंजिल की गैलरी में चढ़े और फिर खिड़की की ग्रिल को जबरन खोला अंदर घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने 50 हजार रुपये नकद और लगभग 7 हजार रुपये की कीमत का टीवी चुराया। कुल मिलाकर चोरों ने लगभग 57 हजार रुपये तक का नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा बदमाशों ने घर अंदर मौजूद समान को भी नुकसान पहुंचाया है।

---विज्ञापन---

पूर्व कप्तान के करीबी ने दर्ज कराई शिकायत

बंगले में चोरी की शिकायत अजहरुद्दी के एक करीबी मोहम्मद मुजीब खान ने दर्ज कराई। मुजीब खान के मुताबिक बंगले में चोरी 7 से 18 जुलाई के बीच तब हुई जब यहां कोई नहीं था और बंगला खाली था। वहीं मामले की शिकायत दर्ज करते हुए लोनावाला ग्रामीण पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस धारा 331(3), 331(4), 305(ए), 324(4), और 324(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अभी तक चोरी का सामना बरामद नहीं किया जा सका है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। इसके अलावा आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित पर भारी पड़े यह खिलाड़ी, 2025 में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन

First published on: Jul 19, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें