---विज्ञापन---

कैंसर से फाइट हारे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर थिएरी जैकब, 59 साल की उम्र में निधन

Thierry Jacob Dies: फ्रांस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर थिएरी जैकब का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। यह घोषणा उनके गृह नगर कैलाइस के मेयर ने शुक्रवार को की।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 21, 2024 10:29
Share :
Thierry Jacob
Thierry Jacob

Thierry Jacob Dies: फ्रांस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर थिएरी जैकब का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने फेफड़ों के कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कहा। यह घोषणा उनके गृह नगर कैलाइस के मेयर ने शुक्रवार को की। जैकब ने 1992 में कैलाइस में अपने स्थानीय फैंस के सामने मैक्सिको के डेनियल जारागोजा को हराकर WBC सुपर बैंटमवेट खिताब जीता था।

---विज्ञापन---

39-6 के रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए जैकब

जैकब 1984 में प्रोफेशनल बने और एक दशक बाद 39-6 के रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए। उन्होंने 1987 में IBF बैंटमवेट खिताब के लिए चुनौती दी लेकिन केल्विन सीब्रूक्स से हार गए। उन्हें यूरोपीय खिताब के लिए एक और चुनौती में फैब्रिस बेनिचौ के खिलाफ और फिर IBF जूनियर फेदरवेट खिताब के लिए जोस सनाब्रिया के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न की पिच की तस्वीर आई सामने, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों की होगी चांदी?

चौथे प्रयास में थिएरी जैकब को मिली सफलता

हालांकि अपने चौथे प्रयास में थिएरी ने 1990 में ड्यूक मैकेंजी को हराकर यूरोपीय बैंटमवेट खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया। उन्होंने विन्सेन्जो पिकार्डो के खिलाफ उस खिताब को बरकरार रखा और फिर मार्च 1993 में डब्ल्यूबीसी जूनियर फेदरवेट खिताब जीतने के लिए मैक्सिको के महान डैनियल जारागोजा को हराया।

1994 में जैकब ने लिया संन्यास

सिर्फ तीन महीने के बाद ही जैकब की फिर से रिंग में वापस हुई, जहां वो ट्रेसी हैरिस पैटरसन से खिताब हार गए। इसके बाद उन्हें विल्फ्रेडो वाजक्वेज के खिलाफ दो हार झेलनी पड़ी। हालांकि उन्होंने एक बार फिर से वापसी करते हुए 1994 में एडगर बैलेन के खिलाफ जीत के साथ अपने करियर का अंत किया, जहां उसका रिकॉर्ड 39-6 का रहा। थिएरी जैकब ने बाद में अपने बेटों रोमेन और जोफ्रे को ट्रेनिंग दी, जो दोनों अच्छे प्रोफेशनल बॉक्सर थे। रोमेन ने जहां यूरोपीय जूनियर लाइटवेट खिताब जीता, जबकि जोफ्रे ने फ्रेंच खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: ‘पूरी बात नहीं समझते…’ पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, पोस्ट वायरल

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 21, 2024 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें