---विज्ञापन---

OJ Simpson: खेल जगत के लिए दुखद खबर, कैंसर से हुआ इस खिलाड़ी का निधन

OJ Simpson pass away: खेल जगत के लिए गुरुवार को बुरी खबर सामने आई। अमेरिका के पूर्व फुटबॉलर ओ जे सिम्पसन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 11, 2024 22:05
Share :
former American footballer OJ Simpson dies at 76 due to cancer
76 साल की उम्र में हुआ इस खिलाड़ी का निधन। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया।

OJ Simpson passes away: खेल जगत के लिए गुरुवार को बुरी खबर सामने आई। अमेरिका के पूर्व फुटबॉलर ओ जे सिम्पसन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। 1995 में अपनी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उसके दोस्त रोनाल्ड गोल्डमैन की हत्या के आरोप से बरी हुए सिम्पसन का लास वेगास में निधन हुआ।

परिवार ने की गोपनीयता की अपील

सिम्पसन के परिवार वालों ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी। इसमें लिखा गया है, ’10 अप्रैल को हमारे पिता ओरेंथल जेम्स सिम्पसन कैंसर से जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वह अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ थे। इस नाजुक समय में आपसे रिक्वेस्ट है कि आप परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें।’

---विज्ञापन---

प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे

NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) में सफलता पाने से पहले उन्होंने अपने कॉलेज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भाग लिया और 1968 में कॉलेज फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हेजमैन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्होंने एक्टिंग में ही हाथ आजमाया। मैदान पर बेहतरीन स्किल के लिए उन्हें “द जूस” के नाम से जाना जाता था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। यह पुरुषों में सबसे आम कैंसर में से एक है, जो प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है। यह पुरुष प्रजनन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हालांकि, यह अक्सर धीमी गति से बढ़ता है और इसका इलाज हो सकता है, लेकिन अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए तो यह घातक हो सकता है। इसके लक्षणों में मूत्र संबंधी समस्याएं, दर्द या मूत्र में रक्त शामिल हो सकते हैं। प्रोस्टेट कैंसर से निपटने के लिए जागरूकता, नियमित जांच और सक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन महत्वपूर्ण हैं।

ये भी पढ़ें: Video: रजत पाटीदार ने हार्दिक पांड्या की गेंद को बनाया ‘रॉकेट’, विराट कोहली का रिएक्शन हो गया वायरल

ये भी पढ़ें: Video: Boom Boom…पहले ही ओवर में विराट कोहली का काम तमाम, जसप्रीत बुमराह ने यूं फंसाया

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 11, 2024 09:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें