R Ashwin IND vs NZ: वानखेड़े के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा। रविंद्र जडेजा ने पंजा खोलते हुए पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो वॉशिंगटन सुंदर भी चार विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। हालांकि, आर अश्विन की झोली में एक भी विकेट नहीं आया। टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार है जब अश्विन न्यूजीलैंड की पूरी टीम ऑलआउट होने पर भी एक भी विकेट नहीं चटका सके।
अश्विन के साथ पहली बार हुआ ऐसा
वानखेड़े की जिस पिच पर जडेजा और सुंदर की घूमती गेंदों के आगे कीवी बल्लेबाज पस्त नजर आए, उसी मैदान पर 14 ओवर का स्पेल फेंकने के बावजूद आर अश्विन की झोली खाली रह गई। दस में से 9 विकेट स्पिनर्स ने निकाले, पर अश्विन की फिरकी का जादू नहीं चल सका। टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब अश्विन न्यूजीलैंड की पूरी पारी सिमटने के बावजूद एक भी विकेट नहीं निकाल सके हैं। इससे पहले टेस्ट में जब-जब भारत के खिलाफ एक पारी में पूरी कीवी टीम ऑलआउट हुई थी, तो हर बार अश्विन के खाते में विकेट हुआ करते थे।
Ashwin being wicketless on this pitch is very sad and also a sign that he cooked.
— Srinivas R (@srini_r_twit) November 1, 2024
---विज्ञापन---
जडेजा का चला जादू
अश्विन के हाथ भले ही कोई विकेट नहीं आया, लेकिन उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के दम पर कीवी बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया। जड्डू अपनी घूमती गेंदों की वजह से न्यूजीलैंड के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। जडेजा ने कहर बरपाते हुए मेहमान टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जड्डू के स्पिन जाल में विल यंग और डेरिल मिचेल जैसे बल्लेबाज भी फंसे, जिन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाए।
22 ओवर के स्पेल में जडेजा ने 65 रन खर्च करते हुए 5 विकेट निकाले। जड्डू ने तीन विकेट न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए झटके। इसके साथ ही जडेजा भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं। मैच में तीसरा विकेट लेने के साथ ही भारतीय स्पिनर ने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। जडेजा के नाम अब कुल 314 विकेट दर्ज हो गए हैं।