Faf Du Plessis: फाफ डु प्लेसिस की गिनती वर्ल्ड के सबसे फिट और मजबूत खिलाड़ियों में की जाती है। फाफ को उनकी कमाल की फिटनेस और फुर्ती के लिए जाना जाता है। हालांकि, दुबई में फाफ के साथ ऐसी घटना घटी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। बाउंड्री लाइन पर बॉल ब्वॉय ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान को डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टाइल में धोबी पछाड़ देते हुए धूल चटा दी। फाफ लकी रहे कि इस दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स के इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
फाफ के साथ यह क्या हुआ?
दरअसल, फाफ डु प्लेसिस अबू धाबी टी-10 लीग में इन दिनों अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फाफ मॉरिसन सैंप आर्मी की टीम का हिस्सा हैं। फील्ड पर फाफ की गिनती सबसे फुर्तीले खिलाड़ी के तौर पर की जाती है। मगर टूर्नामेंट के एक मैच में फाफ को यही फुर्ती थोड़ी भारी पड़ गई। दरअसल, दिल्ली बुल्स की ओर से खेलते हुए टिम डेविड ने उदाना की बॉल पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ बेहतरीन शॉट खेला।
Faf Du Plessis. 🥲 pic.twitter.com/BHJWL7pB2S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2024
---विज्ञापन---
गेंद को बाउंड्री लाइन के पार ना जाने की जिद के साथ फाफ डु प्लेसिस बॉल के पीछे भागे। हालांकि, वह गेंद को रोक नहीं सके और तेजी से दौड़ लगाते हुए उनका खुद का बैलेंस बिगड़ गया। फाफ बाउंड्री लाइन के अंदर घुस गए और पहली नजर में देखकर लगा कि उनकी बॉल ब्वॉय से जोरदार टक्कर होगी। हालांकि, बॉल ब्वॉय ने बड़ी ही आसानी और स्टाइल के साथ फाफ को उठाकर पीछे की तरफ फेंक दिया। फाफ काफी लकी रहे कि उन्हें इस दौरान किसी भी तरह की कोई चोट नहीं लगी।
दिल्ली की ओर से खेलेंगे फाफ
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के नाम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई। दिल्ली ने फाफ को उनके 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि आरसीबी ने अपने पुराने कप्तान के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए फाफ का प्रदर्शन दमदार रहा। पिछले सीजन अपनी कप्तानी में उन्होंने आरसीबी को एलिमिनेटर तक पहुंचाया। साल 2024 में खेले 15 मैचों में उन्होंने 161.62 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 438 रन ठोके। इस दौरान फाफ के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। वहीं, साल 2023 में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने 14 मैचों में 730 रन ठोके थे।