Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम को मौजूदा सीजन में कई स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके, जिसका खामियाजा टीम ने भुगता। इन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने 23.75 करोड़ में खरीदा था। उनको लेकर अब भारत के पूर्व आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए वेंकटेश को बाहर करने का फैसला अगले साल के लिए उनकी रणनीति की एक झलक थी। यूट्यूब पर अपने विश्लेषण के दौरान आकाश ने कहा कि यह एक संकेत हो सकता है कि वेंकटेश को अगले सीजन से पहले फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज किया जा सकता है और टीम उन्हें कम कीमत पर वापस खरीदने की कोशिश कर सकती है।
🚨| KKR is reportedly set to Release Venkatesh Iyer ahead of IPL 2026.
~ @mykhelcom pic.twitter.com/sAT9frw0vk
---विज्ञापन---— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) May 20, 2025
आपने वेंकी को बाहर रखा- आकाश
उन्होंने कहा, ‘इस मैच से मेरे लिए सबसे बड़ी खबर यह रही कि उन्होंने वेंकटेश अय्यर को नहीं खिलाया। वह बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन आपने उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा। आपने मनीष पांडे और अंगकृष रघुवंशी को बल्लेबाजी के लिए उतारा और आपने रमनदीप सिंह और रिंकू सिंह को खिलाया। आपने सभी को खिलाया, लेकिन आपने वेंकी को बाहर रखा।’
‘आप 23 करोड़ रुपये रिलीज करेंगे’
उन्होंने आगे कहा, ‘क्या यह संकेत है कि वेंकी को अगले साल रिलीज कर दिया जाएगा? आप 23 करोड़ रुपये रिलीज करेंगे और फिर आप उसे कम कीमत पर वापस खरीदना चाहेंगे। यह एक संभावना है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास अगले साल के लिए यह एक संकेत है।’ टीम के खराब प्रदर्शन पर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी टीम के प्लेऑफ में जगह ना बनाने का बड़ा कारण रही।’
य़ह भी पढ़ें: MI vs PBKS: 11 साल बाद पंजाब किंग्स का बड़ा कारनामा, श्रेयस ने प्रीति जिंटा को कर दिया ‘गदगद’