---विज्ञापन---

जोफ्रा आर्चर को ECB ने दिया खास तोहफा, IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी की बल्ले-बल्ले

Jofra Archer: आईपीएल 2025 से पहले बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को खास तोहफा दिया है। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 4, 2024 16:52
Share :

Jofra Archer: इंग्लैंड के धांसू गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उनकी राजस्थान में दोबारा वापसी हुई है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। हालांकि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को खास तोहफा दिया है।

जोफ्रा आर्चर को ECB ने दिया बड़ा तोहफा

जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खास तोहफा दिया है। उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बोर्ड द्वारा बढ़ा लिया गया है। उनका अनुबंध एशेज सीरीज 2025-26 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आर्चर पर पूरा भरोसा है कि वह आईपीएल के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी योगदान देंगे। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था। आर्चर का कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

---विज्ञापन---

स्टोक्स ने जताया भरोसा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान स्टोक्स ने जोफ्रा की टेस्ट में वापसी की संभावना जताते हुए कहा कि आर्चर की लाल गेंद वाली टीम में वापसी की महत्वाकांक्षा अभी भी मजबूत है। उन्होंने 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी खुद को आगे रखा है, हालांकि उनके उपलब्ध होने की संभावना कम ही है। बता दें कि आर्चर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2025 में ही समाप्त होने वाला था। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके अनुबंध को 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

इन स्टार खिलाड़ियों को मिला 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट

जोफ्रा आर्चर के अलावा, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स,मार्क वुड, जोस बटलर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा एक साल के अनुबंध में रेहान अहमद, जॉनी बेयस्टो, शोएब बशीर, बेन डकेट, ओली पॉप, रीस टॉप्ले, सैम करन, जैक क्रॉली, रेहान अहमद, आदिल राशिद, फील साल्ट और क्रीस वोक्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 04, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें