Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कथित तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई चाहता है कि विराट पांच मैचों की इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएं। विराट के इस फैसले के बाद उनसे टेस्ट खेलना जारी रखने की मांग की जा रही है। हालांकि इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप ने उन पर इसको लेकर तंज कसा है।
काउंटी चैम्पियनशिप ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इंग्लैंड में बल्लेबाज बैटिंग करते समय संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम आपको दोष नहीं देते विराट।’ बता दें कि विराट ने 2011 में इंग्लैंड का अपना पहला टेस्ट दौरा किया था। यहां उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर आने के बाद कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। विराट ने इसके बाद 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया। उनके लिए यह सीरीज बेहद खराब रही, जहां उन्होंने पूरी सीरीज में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए।
We don’t blame you Virat https://t.co/cwuevL7Lrs pic.twitter.com/kK86e3AGHE
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) May 10, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘हम सब से ड्रोन हमले की बात छिपाई’, मोहसिन नकवी की गिरी हुई हरकत का खुलासा
इंग्लैंड में ऐसा है विराट का प्रदर्शन
2018 में जब भारत का इंग्लैंड दौरा हुआ, तो विराट टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान थे। भारत ने यहां सीरीज गंवा दी, लेकिन विराट ने बल्ले से जमकर धमाका करते हुए पांच मैचों की दस पारियों में 593 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 59.30 की औसत से बल्लेबाजी की और 2 शतक लगाए। वह सीरीज में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। इसके बाद विराट की अगुवाई में भारत ने 2021 में एक बार फिर से इंग्लैंड का दौरा किया।
विराट का टेस्ट रिकॉर्ड
इस सीरीज में चार मैच खेले गए, जबकि एक मैच स्थगित कर दिया गया। सीरीज खत्म होने पर भारत 2-1 से आगे था। इस सीरीज में भी विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 218 रन बनाए। विराट ने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। एक समय उनका औसत 50 से ज्यादा का था। उनके नाम रेड बॉल क्रिकेट में 30 शतक और 51 फिफ्टी हैं।
यह भी पढ़ें: 22 साल बाद इंग्लैंड का इस टीम से होगा सामना, खेला जाएगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच